Advertisment

Crime News : उठक-बैठक विवाद में फंसे नव नियुक्त आईएएस, लखनऊ किया गया स्थानांतरित

शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में नव नियुक्त एसडीएम और आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही को एक वायरल वीडियो के चलते पद से हटा दिया गया है। उन्होंने एक वकील के मुंशी से तहसील परिसर में खुले में पेशाब करने पर उठक-बैठक लगवाई थी, जिससे वकील नाराज हो गए।

author-image
Shishir Patel
Rinku Singh Rahi

एसडीएम रिंकू सिंह ने वकीलों के सामने लगाई थी उठक-बैठक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुवायां के नव नियुक्त एसडीएम रिंकू सिंह राही को एक वायरल वीडियो के बाद पद से हटा दिया गया है। शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से मुक्त कर दिया है और अब उन्हें राजस्व परिषद, लखनऊ से संबद्ध किया गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने लिया संज्ञान 

दरअसल, 29 जुलाई को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं से बातचीत के दौरान एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया, जिसने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी। एसडीएम राही को अधिवक्ताओं के सामने सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर उठक-बैठक करते देखा गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद यह मुद्दा शासन के संज्ञान में आया।

मुंशी से उठक-बैठक करवाना पड़ा भारी

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, रिंकू सिंह राही ने 28 जुलाई की रात पुवायां तहसील में एसडीएम का कार्यभार संभाला था। अगले दिन यानी 29 जुलाई को वे तहसील का निरीक्षण कर रहे थे, तभी एक वकील के मुंशी को परिसर में खुले में पेशाब करते देखा। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए उससे उठक-बैठक करवा दी। एसडीएम की इस कार्रवाई से अधिवक्ता वर्ग में आक्रोश फैल गया। नाराज वकीलों ने परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात संभालने के लिए रिंकू सिंह राही को स्वयं वकीलों के समक्ष सार्वजनिक तौर पर माफी स्वरूप पांच बार उठक-बैठक करनी पड़ी।

प्रशिक्षण के बाद पहली पोस्टिंग थी पुवायां

आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही मूल रूप से अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं। हाल ही में प्रशिक्षण पूरा कर वे प्रशासनिक सेवा में आए थे। शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में एसडीएम के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग थी। पदभार ग्रहण के 24 घंटे के भीतर ही ऐसा विवाद सामने आना उनके करियर की शुरुआत में ही एक बड़ी चुनौती बन गया।

Advertisment

प्रशासनिक साख पर सवाल, शासन सख्त

वायरल वीडियो और पूरे घटनाक्रम के चलते शासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उन्हें पुवायां के एसडीएम पद से हटा दिया। अब रिंकू सिंह राही को लखनऊ स्थित राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है, जहां उन्हें फिलहाल किसी प्रशासनिक दायित्व से वंचित रखा गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में साइबर सुरक्षा को मिली नई ताकत, डीजीपी ने 1930 कॉल सेंटर का किया उद्घाटन

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुंशी पुलिया स्थित रेस्टोरेंट की लिफ्ट में फंसे 7 कर्मचारी, दमकल विभाग ने रेस्क्यू कर बचाई जान

यह भी पढ़ें: Crime News: बाराबंकी में हाईवे किनारे झाड़ियों में मिला महिला आरक्षी का शव, हत्या की आशंका, महिला ने सिपाही पर लगाया था दुष्कर्म का आराेप

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment