/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/lucknow-lift-rescue-2025-07-30-15-50-36.jpg)
इस लिफ्ट में फंसे थे कर्मचारी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में दमकल विभाग की मुस्तैदी के चलते सात कर्मचारियों की जान बच गई। हुआ यूं फायर स्टेशन हजरतगंज को आज भोर में सूचना मिली कि मुंशी पुलिया स्थित कन्हैयालाल ज्वेलर्स बिल्डिंग की लिफ्ट में 7-8 लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही इंदिरा नगर फायर स्टेशन से एफएसओ वाहन संख्या 1586 और एआरटी 5528 यूनिट के साथ मौके पर रवाना हुए।
हाइड्रोलिक स्प्रेडर की मदद से लोगों को सकुशल बाहर निकाला
घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि रिंग रोड स्थित कन्हैयालाल ज्वेलर्स के ऊपर बने मनोरमा रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी लिफ्ट में फंसे हुए थे। यह रेस्टोरेंट रजत द्विवेदी (निवासी राजाजीपुरम) का है। दमकल टीम ने तत्काल हाइड्रोलिक स्प्रेडर की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया। लिफ्ट में फंसे कर्मचारियों का नाम अमन (21 वर्ष), अरुण, शिवम (20 वर्ष), इशांत (17 वर्ष), विपिन (19 वर्ष), आकाश (19 वर्ष), सौरभ (21 वर्ष) है। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग