Advertisment

अलकायदा से संबंध रखने वाले आतंकी को एनआईए कोर्ट ने सुनाई सजा

एनआईए की विशेष अदालत ने अंसार गजवातुल हिंद संगठन से जुड़े आतंकी मोहम्मद मोईद को अवैध हथियार रखने के आरोप में दोषी ठहराया है। कोर्ट ने उसे उसकी जेल में बिताई अवधि यानी 21 माह 13 दिन की सजा सुनाई।

author-image
Shishir Patel
Mohd Moeed

कोर्ट का फैसला।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारत विरोधी साजिश और आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक अहम मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने अंसार गजवातुल हिंद संगठन से जुड़े अभियुक्त मोहम्मद मोईद को दोषी ठहराया है। विशेष न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी की अदालत ने आयुध अधिनियम के तहत उसे 21 माह 13 दिन की कैद की सजा सुनाई है।आरोपी मोईद ने 18 अगस्त को अदालत में स्वेच्छा से जुर्म स्वीकार करने की अर्जी दी थी। उसने बताया था कि उसने एक अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस अपने साथी मोहम्मद मुस्तकीम को दिए थे, जिसने आगे जाकर यह हथियार मिनहाज को सौंपा। यही पिस्टल एटीएस ने 11 जुलाई 2021 को आतंकियों की गिरफ्तारी के दौरान बरामद की थी। अदालत ने आरोपी को उसकी जेल में बिताई अवधि को ही सजा मानते हुए दंडित किया।

एनआईए ने 29 जुलाई 2021 को एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की

एनआईए के अभियोजक एम.के. सिंह ने अदालत को बताया कि यह मुकदमा शुरू में गोमतीनगर थाने में एटीएस निरीक्षक सुशील कुमार सिंह की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ था, जिसे बाद में जांच के लिए एनआईए को ट्रांसफर किया गया। एनआईए ने 29 जुलाई 2021 को एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की।जांच में सामने आया कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से सक्रिय अलकायदा के आतंकी उमर हेलमंडी ने भारत में आतंकी नेटवर्क मजबूत करने और नए सदस्यों की भर्ती करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर में बैठे एक आतंकी ने लखनऊ निवासी मिनहाज से ऑनलाइन संपर्क कर साजिश रची।

अब मोहम्मद मोईद को दोषी ठहराया गया

मिनहाज ने अपने साथियों मुशीरुद्दीन, शकील, मुस्तकीम और मोईद के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में धमाके की योजना बनाई। एटीएस ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले मिनहाज और मुशीरुद्दीन को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की। पूछताछ में मिनहाज ने बताया कि उसने मुस्तकीम को गोला-बारूद एकत्र करने का निर्देश दिया था, जिसके लिए मोईद ने उसे पिस्टल उपलब्ध कराई थी।एनआईए ने सभी आरोपियों से पूछताछ कर ठोस साक्ष्य जुटाए और अदालत में चार्जशीट दाखिल की, जिसके आधार पर अब मोहम्मद मोईद को दोषी ठहराया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में रह रहे बिहार के मतदाताओं को मतदान के दिन मिलेगी छुट्टी, आदेश जारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- SIR में जातीय का कॉलम जोड़ा जाए : Akhilesh Yadav बोले- गन्ने की बढ़ी कीमत नाकाफी, मंडियां बेचने की तैयारी

यह भी पढ़ें- राघवेंद्र सिंह ने किया नारी का अपमान : नीलम यादव बोलीं- पूर्व विधायक पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेगी AAP

Lucknow news
Advertisment
Advertisment