/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/neelam-yadav-2025-10-31-20-04-10.jpg)
AAP महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम यादव Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम आदमी पार्टी (AAP) की यूपी महिला विंग ने भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है। इसके साथ ही प्रदेश कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और महिला सुरक्षा के दावों की विफलता पर योगी सरकार को घेरा है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम यादव कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है। वहीं उसके नेता बेटियों को वस्तु समझते हैं। पूर्व विधायक ने आधी आबादी का अपमान किया है। राघवेंद्र लगातार नफरत और उन्माद पैदा करके हिंदू-मुस्लिम समाज के बीच खाई खोदने का प्रयास कर रहे हैं। यह बयान हिंदू नौजवानों को गर्त में धकेलने की कोशिश है।
भ्रष्टाचार में डूबी पुलिस
आप नेत्री ने कहा कि जब सरकार जनता के मूल मुद्दों (नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा) पर विफल होती है, तब उसके नेता नफरत फैलाकर समाज को बांटने का प्रयास करते हैं। उन्होंने लखनऊ महानगर में एक महिला से बलात्कार के मामले में दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए चौकी इंचार्ज के वायरल वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। आरोप लगाया कि पुलिस पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। पुलिस कर्मियों को महिलाओं की आबरू से कोई मतलब नहीं है। वह अपराधियों को सजा देने की बजाय उनसे रिश्वत मांग रहे हैं।
महिला सुरक्षा के दावे झूठे
सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय के मामले में जहां सीएमएस ने समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ बयान दिया और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। उस पर नीलम यादव ने कहा कि यह दिखाता है कि स्वास्थ्य सेवाएं बद से बदतर होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सीएमओ के मुंह से सच्चाई निकली कि सरकार जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया नहीं करा रही है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ पैसा खाने और भ्रष्टाचार करने में लगी हुई है।
नारी शक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि शनिवार को सिद्धार्थ नगर के पुलिस अधीक्षक को राघवेंद्र प्रताप के भड़काऊ भाषणों के खिलाफ शिकायत पत्र देंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई नहीं की गई, तो आप डुमरियागंज से लेकर लखनऊ तक आंदोलन के लिए मजबूर होगी।
पूर्व विधायक ने क्या कहा था?
नीलम यादव ने पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर हिंदू नौजवानों को उकसाते हुए कहा कि "अगर मुस्लिम लड़के हिंदू लड़की को भगाते हैं, तो हिंदू नौजवान उनकी 10 लड़कियों को भगाकर ले जाएं।" एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि जो हिंदू युवक मुस्लिम लड़की को भगाकर लाएगा, उसके लिए उनके पास नौकरियों का इंतजाम रहेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us