Advertisment

निषाद पार्टी MLA ने BJP MLC पर लगाए आरोप, अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी से की जांच की मांग

बस्ती मंडल में निषाद पार्टी के मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने भाजपा एमएलसी सुभाष यदुवंशी और उनके कथित प्रतिनिधि सूरज सिंह सोमवंशी पर सरकारी विभागों में ठेके दिलाने के नाम पर सौदेबाजी और गेस्ट हाउस के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

author-image
Abhishek Mishra
Amitabh Thakur

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल में ठेकेदारी को लेकर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। निषाद पार्टी के मेंहदावल से विधायक अनिल त्रिपाठी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी सुभाष यदुवंशी और उनके प्रतिनिधि बताए जा रहे सूरज सिंह सोमवंशी पर लगाए गए गंभीर आरोपों ने नया मोड़ ले लिया है। अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर भी इस मामले में सक्रिय हो गए हैं।

ठेका दिलाने में सौदेबाजी का आरोप

अमिताभ ठाकुर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने पत्र में कहा कि विधायक अनिल त्रिपाठी ने 17 जून को सीएम को भेजे पत्र में बताया था कि सूरज सोमवंशी, जो प्रतापगढ़ के निवासी हैं, एमएलसी सुभाष यदुवंशी का नाम लेकर बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिलों में विभिन्न विभागो जैसे लोक निर्माण विभाग, नगर विकास, सिंचाई विभाग आदि में ठेकेदारी के नाम पर कथित सौदेबाजी कर रहे हैं।

निष्पक्ष जांच की मांग 

विधायक के अनुसार सूरज सोमवंशी ने बिना किसी आधिकारिक आदेश के कई दिनों तक इन जिलों के सरकारी गेस्ट हाउसों में ठहराव किया और एमएलसी के नाम पर निरीक्षक भवन, बस्ती में 11 से 14 जून तक एक कमरा आरक्षित कराकर रुके। अमिताभ ठाकुर ने अनिल त्रिपाठी से वार्ता कर आरोपों की पुष्टि की और मामले को गंभीर सरकारी भ्रष्टाचार करार देते हुए मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में अमिताभ ठाकुर की एंट्री के बाद अब यह मुद्दा राजनीतिक रूप से और अधिक गरमा गया है।

यह भी पढ़ें :यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी चीनी

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News: प्रेमी ने किशोरी को नशीला खिलाकर दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म

यह भी पढ़ें :Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Advertisment
Advertisment