Advertisment

UP News: यूपी में कोई भी बदमाश छाती तानकर नहीं चल सकता है : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से कानून का राज है। प्रदेश में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। उद्योग-धंधे फल-फूल रहे हैं। बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यह सब बदलाव की निशानियां हैं।

author-image
Vivek Srivastav
rajnath 13

कार्यक्रम को संबोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश में आज कानून का राज है और कोई भी बदमाश यहां छाती तानकर नहीं चल सकता है। प्रदेश में नए-नए उद्योग-धंधे लग रहे हैं, एक्‍सप्रेस-वे का जाल बुना जा रहा है, निवेश आ रहा है, पूरे प्रदेश में विकास की लहर है। यह बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं। वह रविवार को अपने लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रभानु गुप्‍त की जयंती के पूर्व दिवस पर नेशनल पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्‍होंने पूर्व सीएम चंद्रभानु गुप्‍त की प्रतिमा का अनावरण किया और उनके सम्‍मान में उनके नाम पर डॉक टिकट भी जारी किया।

Advertisment

विकास की नई तस्‍वीर

रक्षा मंत्री(rajnath singh) ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से कानून का राज है। प्रदेश में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। उद्योग-धंधे फल-फूल रहे हैं। बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं। एक्सप्रेस—वे, एयरपोर्ट, मेट्रो, मेडिकल कॉलेज—ये सब प्रदेश में विकास की एक नई तस्वीर पेश कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यूपी में पूरी तरह से कानून—व्‍यवस्‍था स्‍थापित है और यहां अब कोई भी बदमाश छाती तानकर नहीं चल सकता है। यह सब बदलाव की निशानियां हैं।

लखनऊ से निर्यात होगी ब्रह्मोस मिसाइल

Advertisment

रक्षा मंत्री( defence minister rajnath singh) ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भी उत्‍तर प्रदेश का अहम योगदान है। उन्‍होंने कहा, 'अभी कुछ दिनों पहले ही मैंने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस की इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया था। यह फैसिलिटी रक्षा क्षेत्र में हमारे देश की आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगी। साथ ही इससे रोजगार का भी सृजन होगा।' उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल ने करिश्‍माई काम किया। दुनिया ने भी इसका लोहा माना है। अब तक 14—14 देश हमसे ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने की बात कर चुके हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि जल्‍द ही लखनऊ से भी ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात शुरू होगा।

यह भी पढ़े : Crime News: प्रेमजाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद परिवार ने किया शोषण, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:'शिजर-ए-तैयबा' से करता था ब्रेनवॉश, लव जिहाद और धर्मांतरण फैलाने में जुटा था छांगुर बाबा , ATS की जांच में बड़ा खुलासा

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi | defense minister rajnath singh | rajnath singh news | Operation Sindoor 

rajnath singh defence minister rajnath singh rajnath singh news defense minister rajnath singh latest lucknow news in hindi Operation Sindoor lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment