/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/gangster-encounter-2025-07-28-09-45-18.jpg)
इनामी बदमाश डब्लू यादव मुठभेड़ में ढेर।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीती देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल डब्लू को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृत बदमाश डब्लू बेगूसराय बिहार से हत्या के केस में वांछित चल रहा था
एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के अनुसार मृत बदमाश की पहचान डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव निवासी थाना साहेबपुर कमाल , बेगूसराय बिहार के रूप में हुई है । मृत बदमाश डब्लू बेगूसराय बिहार से हत्या के केस में वांछित चल रहा था और 50,000 रुपए का इनाम घोषित हो रखा था । बेगूसराय जिला अंतर्गत शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र का मुख्य फरार गैंगस्टर डब्लू यादव कुख्यात अपराधकर्मी है और बेगूसराय जिला में डब्लू यादव का रजिस्टर्ड गैंग ए 121 का रजिस्टर्ड सरगना था।
हम पार्टी नेता की हत्या में था मुख्य आरोपी
24 मई 2025 को साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत बेगूसराय जिला के हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम को डब्लू यादव अपने गैंग की मदद से अपहरण कर दियारा क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दिया था एवं शव को छुपाने के लिए बालू के अंदर दियारा क्षेत्र में गाड़ दिया गया था ।इस संबंध में थाना साहेबपुर कमाल में केस दर्ज हुआ है जिसमें यह फरार चल रहा रहा था और इस पर 50,000 का इनाम भी घोषित था ।
2017 में गवाह की गोली मारकर की थी हत्या
पूर्व में भी बेगूसराय जिला साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत डब्लू ने अपने विरुद्ध न्यायालय में गवाही देने के कारण महेंद्र यादव को भी 2017 में गोली मार कर हत्या कर दिया था ।इस संबंध में थाना साहेबपुर कमाल में 63/17 dated 8.3.17u/s302/34/120(b)ipc&27 arms act दर्ज है7 इसके विरुद्ध हत्या के 2 , लूट- 2,डकैती-1 हत्या का प्रयास - 06 रंगदारी - 2, सहित कुल 24 केस दर्ज है।
यह भी पढ़े : Crime News: पत्नी की हत्या के बाद खुद फांसी पर झूला पति, गांव में सनसनी
यह भी पढ़ें: हिंदू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)