Advertisment

रायबरेली में मॉब लिंचिंग कांड के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन : कार्यकर्ता बोले- भाजपा सरकार दलित विरोधी

एनएसयूआई उपाध्यक्ष आर्यान मिश्रा ने दलितों के खिलाफ दलितों, मुसलमानों और आदिवासियों पर अपराध बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 2023 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दलितों के साथ अपराध में यूपी पहले नंबर पर है।

author-image
Deepak Yadav
nsui protest

दलित युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते NSUI कार्यकर्ता Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रायबरेली में हुई दलित युवक की हत्या के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हजरतगंज में प्रदर्शन किया। सिर पर काला फीआ बांधकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र और राज्य सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हो हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया। इस हंगामे के कारण चौराहे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। लंबा जाम लग गया। 

भाजपा सरकार दलित विरोधी

एनएसयूआई उपाध्यक्ष आर्यान मिश्रा ने दलितों के खिलाफ दलितों, मुसलमानों और आदिवासियों पर अपराध बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 2023 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दलितों के साथ अपराध में यूपी पहले नंबर पर है। कहा, देश संविधान से चलेगा तानाशाही से नहीं। जब तक अत्याचार होता रहेगा, हम सड़कों पर प्रदर्शन करते रहेंगे। 

भाजपा के सभी समुदायों की सुरक्षा के दावा खोखले

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार जहां सभी समुदायों की सुरक्षा की बात कहती है। वहीं, रायबरेली में 38 वर्षीय हरिओम पासवान की मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी गई। हत्या के समय का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी से उसकी जान ली गई। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

 Protest | Congress

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

Advertisment

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

Protest NSUI
Advertisment
Advertisment