Advertisment

UP News : मरीजों से अवैध वसूली में नर्स निलंबित, इन डॉक्टरों पर गिरी गाज

आजमगढ़ सीएचसी के चिकित्साधिकारी के खिलाफ हरदोई जिला अस्पताल में तैनाती के दौरान मरीजों से अभ्रदता की शिकायत पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गयी है।

author-image
Deepak Yadav
निलंबित

मरीजों से अवैध वसूली में नर्स निलंबित Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सरकार की सख्ती के बावजूद सरकारी अस्पतालों में मरीजों से अवैध वसूली जारी है। फर्रुखाबाद के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों से वसूली के आरोप में नर्स विदेह कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित नर्स को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बहराइचसे संबद्ध किया गया है। इस मामले में जांच कराते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश प्रमुख सचिव को दिए गए हैं। वहीं, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की सहायक आचार्य डा. रुचिका सिंह पर निजी प्रैक्टिस के आरोप लगे हैं। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। 

फर्जी मेडिकल बनाने पर वेतन वृद्धि रोकी

इसी तरह आजमगढ़ सीएचसी के चिकित्साधिकारी के खिलाफ हरदोई जिला अस्पताल में तैनाती के दौरान मरीजों से अभ्रदता की शिकायत पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गयी है। रायबरेली के खीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्साधिकारी से महिला रोगियों से अभद्रता और आदेशों की अवहेलना करने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, बहराइच में गंगवल पीएचसी में तैनात चिकित्साधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर में फर्जी मेडिकल बनाने के मामले में एक साल के लिए वेतन वृद्धि रोक दी गई है। हमीरपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी से महोबा में विधान परिषद की वित्तीय और प्रशासनिक बैठक में शामिल नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

यह भी पढ़ें- खाद की कालाबाजारी में बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारी निलंबित, 26 लोगों पर FIR

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट, करंट से युवक की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्‍कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव

suspend
Advertisment
Advertisment