Advertisment

Crime News: ओला ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

लखनऊ पुलिस ने ओला ड्राइवर सर्वेश यादव की हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। आरोपियों ने लूट के इरादे से गोली मारकर हत्या की और शव को बाराबंकी में झाड़ियों में फेंक दिया था।

author-image
Shishir Patel
Photo

ओला चालक की हत्या का खुलासा करते डीसीपी उत्तरी कृष्ण गोपाल चौधरी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना मलिहाबाद पुलिस और क्राइम व सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) ने ओला ड्राइवर की हत्या के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्टल, कारतूस और मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

आरोपियों ने बताया,लूटपाट के इरादे से कार चालक को मार दी थी गोली 

मलिहाबाद क्षेत्र के टिकरीखुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय सर्वेश यादव ओला कार (वैगनर- UP32 HN 2330) चलाते थे। 20 अगस्त को उन्होंने चार युवकों को हरजतगंज से इंदिरा डैम के लिए राइड दी थी। तीन युवक कार में बैठे और चौथा मोटरसाइकिल से पीछे-पीछे चला। रास्ते में कार में बैठे आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से सर्वेश को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।इसके बाद आरोपियों ने शव को कार की पिछली सीट पर डाल दिया और देर शाम शव को बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र के किसान पथ किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। कार को भी सड़क किनारे छोड़कर आरोपी मोटरसाइकिल से भाग निकले।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची 

सर्वेश यादव के गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 अगस्त को उनके पिता ने दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सर्विलांस टीम ने मृतक के मोबाइल की लोकेशन और आईएमईआई ट्रैक कर सुराग जुटाए। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सौरभ यादव उर्फ शेरसिंह उर्फ शेरा (25 वर्ष), निवासी कंचनपुर मटियारी, चिनहट, लखनऊ, विजय यादव (22 वर्ष), निवासी कंचनपुर मटियारी, चिनहट, लखनऊ, अखिल यादव, निवासी कंचनपुर मटियारी, चिनहट है। अभी इस वारदात में शामिल अरविन्द सिंह उर्फ कालू, निवासी जनपद सीतापुर (वर्तमान पता चिनहट, लखनऊ) फरार है।

Advertisment

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल भी बरामद 

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल (.32 बोर), चार खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, मृतक का मोबाइल फोन, मृतक का क्षत-विक्षत शव (जिसकी पहचान परिजनों ने कपड़ों और गले के धागे से की) बरामद हुआ है।गुमशुदगी केस को हत्या और अन्य धाराओं में परिवर्तित कर मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है, जबकि फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: नगराम थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर का सफल खुलासा, मृतक की पत्नी और मामा सहित 3 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: प्‍यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्‍फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: एडीजी डा. रामकृष्ण स्वर्णकार ने किया 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का निरीक्षण, जवानों से संवाद कर दिए दिशा-निर्देश

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment