/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/op-rajbhar-2025-09-08-15-01-07.jpeg)
एबीवीपी कार्यकर्ताओं के पाथराव के बाद राजभर के आवास की किलेबंदी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) मुखिया ओम प्रकाश राजभर इन दिनों सुखियों में हैं। राजभर ने बाराबंकी में हुए लाठीचार्ज की घटना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ बयान देकर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली है। मंत्री के बयान से नाराज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में कार्यकर्ताओं ने राजभर के आवास पर पथराव और हंगामा किया था। जिसके बाद लखनऊ स्थित ओपी राजभर के आवास की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था और सख्त
सोमवार को ओम प्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के गेट और दीवारों पर नुकीले बल्लम लगा दिए गए हैं। गेट को एक तरह से किले की तरह मजबूती दी गई है। ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी आसानी से अंदर न घुस सके। गेट के ऊपरी हिस्से पर तेजधार नुकीले बल्लम दूर से ही दिखाई देने लगे हैं। सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए चौकसी बढ़ाई जा रही है।
सुरक्षा कर्मी चौकन्ने, पुलिस बल मुस्तैद
पहली बार किसी मंत्री के घर पर इस तरह की किलेबंदी की जा रही है। आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी मुस्तैद नजर आ रहे हैं। पुलिस बल की मौजूदगी लगातार बनी रहती है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को तुरंत काबू किया जा सके। एबीवीपी और शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद राजभर की सुरक्षा को लेकर सरकार भी गंभीर नजर आ रही है।
ABVP कार्यकर्ताओं के पाथराव के बाद राजभर के आवास की किलेबंदी pic.twitter.com/rrdgrpS1mK
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 8, 2025
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
UP Politics | up politics 2025