/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/7-a2-2025-08-07-14-02-43.png)
बाजार में छाईं चांदी की राखियां। Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता भाई बहन की मोहब्बत का पर्व रक्षाबंधन में अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में बहने अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रही है। लखनऊ में तरह तरह की राखियां मौजूद है। वहीं सर्राफा बाज़ार में सोने चांदी की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी है। चौक सर्राफा बाज़ार में हीरे जड़ित राखियां भी बहनों को खूब पसंद आ रही है।
शनिवार को मनाया जाएगा पर्व
पूरे देश में इस वर्ष शनिवार यानी 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपने लिए रक्षा का संकल्प लेती है। भाई अपनी बहनों को बदले में पूरे जीवन रक्षा करने का वादा करते है। भाई बहन की असीम बंधन को ही रक्षाबंधन का नाम दिया गया है।
500 रुपए से 3000 रुपए तक चांदी की राखी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/7-a3-2025-08-07-14-03-25.png)
एक तरफ जहां बाजारों में राखी की दुकानें सज गई है वहीं सर्राफा बाज़ार भी इस त्यौहार और भाई बहन के अटूट बंधन को और मजबूत करने के लिए सोने चांदी की राखियां लाया है। चौक सर्राफा एसोसिएशन के महासचिव विनोद माहेश्वरी ने Young Bharat News से बातचीत में बताया कि इस साल चांदी की राखियां खूब पसंद की जा रही है। सर्राफा बाज़ार में बहने अपने भाइयों के लिए खास से भी खास राखी खरीदने पहुंच रही है। माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल चांदी की राखियां बाज़ार में 500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक की मौजूद है। वहीं सोने की राखियां भी बाज़ार में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सोने की राखी 3000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक की राखियां बन रही है। वहीं हीरा जड़ित राखी भी ऑर्डर पर बन जाएगी जिसकी शुरुआती कीमत 2 लाख रुपए से है।
महंगाई के बावजूद बढ़ी मांग
विनोद माहेश्वरी बताते है कि पिछले साल की तुलना में इस बार महंगाई और बढ़ी है। इसी के साथ चांदी के दामों में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है, बावजूद इसके बहने इस रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए अपने भाइयों के लिए खास राखियां पसंद कर रही है। माहेश्वरी ने बताया कि जो रखी पिछले वर्ष 500 रुपए की तैयार होती थी वह महंगाई के कारण इस बार 1000 रुपए की बन रही है। वहीं सोने के दाम में भी उछाल आने से सोने की राखियों के दाम काफी बढ़ गए है।
बहनों को देने के लिए सोने चांदी के उपहार भी
सर्राफा बाज़ार में जहां भाइयों के लिए सोने चांदी की राखियां मौजूद है वहीं बहनों को बदले में गिफ्ट देने के लिए भी सोने और चांदी के आइटम धमाल मचाए है। चांदी का रक्षाबंधन लिखा और फ्रेम भाइयों की पहली पसंद बन रहा है। भाई भी अपनी बहनों को देने के लिए चांदी के आइटम पसंद कर रहे है। विनोद महेश्वरी कहते है कि सोने चांदी के यह आइटम बहन-भाई को और स्पेशल एहसास दिलाने के साथ आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि हर साल सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे है ऐसे में यह राखियां अगले साल तक और भी ज़्यादा वैल्यूएबल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में गूंजी काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों की शौर्य गाथा
यह भी पढ़ें- Sports News : खालसा और जनता कॉलेज बने कराटे चैंपियन
Rakhi 2025 | latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update