Advertisment

79वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में अग्निशमन विभाग के वीर कर्मी सम्मानित

लखनऊ में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग ने हजरतगंज अग्निशमन केंद्र में समारोह आयोजित कर बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा देने वाले 7 अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया।

author-image
Shishir Patel
Photo

लखनऊ में अग्निशमन विभाग के वीर कर्मी सम्मानित

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा, लखनऊ द्वारा हजरतगंज अग्निशमन केंद्र में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक पदमजा चौहान और पुलिस उप महानिरीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार और नागरिक उपस्थित रहे।

सात अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के प्रशंसा चिन्ह से सात अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी बहादुरी व उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इनमें मुरादाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय (सिल्वर मेडल), लखनऊ के अग्निशमन अधिकारी सुशील कुमार (प्लेटिनम मेडल), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सुमित प्रताप सिंह, फायर सर्विस चालक छोटे लाल सरोज व बृजेश कुमार, तथा फायरमैन इन्द्रजीत यादव और अमितेश (सभी सिल्वर मेडल) शामिल हैं।

डीजी-एफएस-सीडी एंड एचजी डिस्क व कमांडेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए

अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 में 40 अधिकारियों-कर्मचारियों को डीजी-एफएस-सीडी एंड एचजी डिस्क व कमांडेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। हाल ही में लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग के दौरान 200 से अधिक लोगों की जान बचाने वाली टीम के 64 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले चार मुख्य अग्निशमन अधिकारियों और विभागीय गौरव अंकुश मित्तल को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। समापन पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल और अग्निशमन अधिकारी रामकुमार रावत ने सभी का आभार जताते हुए जनसुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी प्रधानाचार्य को ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट सेवाओं पर कर्मियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, 16 अगस्त को रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

news Lucknow
Advertisment
Advertisment