/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/up-112-savera-scheme-2025-08-21-21-45-41.jpg)
पीआरवी कर्मी बन रहे बुजुर्गों की संबल और सुरक्षा की ढाल
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार बुजुर्गों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में यूपी-112 द्वारा सवेरा योजना को वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशन एवं नीरा रावत, पुलिस महानिदेशक, यूपी-112 के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जनपदों में अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण कराया जा रहा है। प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिक अपने निकटतम थाने पर जाकर अथवा 112 पर कॉल करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
अब तक सवेरा योजना में 16,52,709 वरिष्ठ नागरिकों ने कराया पंजीकरण
अब तक सवेरा योजना में 16,52,709 वरिष्ठ नागरिकों ने पंजीकरण कराया है। केवल पिछले एक वर्ष में ही 27,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिक यूपी-112 से जुड़े हैं। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर यूपी-112 ने विशेष पहल करते हुए पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों से फोन पर संवाद स्थापित किया। इसमें उनके स्वास्थ्य एवं समस्याओं की जानकारी ली गई और आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही पुलिस महानिदेशक, यूपी-112 के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में पीआरवी कर्मियों ने वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुँचकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को निरंतर समर्थन और सहायता प्रदान करना है, साथ ही उन्हें आपातकालीन सेवाओं के प्रति जागरूक रखना, ताकि वे समाज से जुड़े और सुरक्षित महसूस कर सकें।
पंजीकरण से लाभ :
- बुजुर्गों की कॉल पर तेज़ और बेहतर सेवा उपलब्ध कराना।
-बीट पुलिस कर्मी/पीआरवी कर्मी समस्या के निवारण के लिए नियमित भेंट करेंगे।
पीआरवी ने यह पेश किया उदारहण
-लखनऊ (12-08-2025, 15:11 बजे) – 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति तबीयत बिगड़ने के कारण रास्ता भूल गए। पीआरवी कर्मियों ने न सिर्फ उन्हें सुरक्षित घर पहुँचाया बल्कि उनकी गाड़ी भी खुद चलाकर घर तक छोड़ी।
-लखनऊ (19-08-2025, 15:34 बजे) – एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पुत्र ने पार्क में छोड़ दिया। पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मदद करते हुए उन्हें स्थानीय थाना एवं ग्राम प्रधान से सुरक्षित रूप से जोड़ दिया।
-हमीरपुर (11-07-2025, 14:14 बजे) – एक वृद्ध महिला ने नदी में कूदने का प्रयास किया। पीआरवी कर्मियों ने स्थानीय मछुआरों और नाविकों की मदद से महिला को सुरक्षित बचाकर अस्पताल पहुँचाया।
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण का संदेश
डीजीपी राजीव कृष्ण का कहना है कि यूपी-112 की सवेरा योजना हमारे वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सुरक्षा और विश्वास का उजाला लेकर आई है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में यूपी पुलिस का यह संकल्प है कि हमारे बुजुर्ग हर परिस्थिति में सुरक्षित, सम्मानित और निश्चिंत रहें। आज 16 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक यूपी-112 की इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं,यह उत्तर प्रदेश पुलिस की संवेदनशीलता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर मैं सभी वरिष्ठ नागरिकों को आश्वस्त करता हूँ कि उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए 24x7 तत्पर और समर्पित है।
यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध
यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा