Advertisment

Crime News: मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश नईम ढेर

मुजफ्फरनगर में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश नईम कुरैशी ढेर हो गया। इस दौरान मुख्य आरक्षी कालू राम यादव घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। नईम के खिलाफ 32 आपराधिक मामले दर्ज थे।

author-image
Shishir Patel
Muzaffarnagar Encounter

इनामी बदमाश मुठभेढ़ में ढेर ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार को मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश नईम मारा गया। इस दौरान पुलिस का मुख्य आरक्षी भी घायल है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग 

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मीरापुर थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा पुलिस टीम के साथ रविवार को कुतुबपुर झाल नहर पटरी पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो व्यक्ति अलग-अलग मोटर साइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भूम्मा चौकी की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे चौकी भूम्मा से पहले खंडहर की तरफ मुड़ गये। पुलिस पार्टी ने घेराबन्दी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मुख्य आरक्षी कालू राम यादव के बायें हाथ पर लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़े।

घायल बदमाश का साथी भागने में रहा सफल 

पुलिस ने उन्हें बचाते हुए बदमाशों को मुहंतोड़ जवाब दिया। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने बदमाश और घायल सिपाही को इलाज के लिए सीएचसी जानसठ पहुंचाया। डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया है। गोली उसके सीने पर लगी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।एसएसपी ने बताया कि बदमाश की शिनाख्त मुजफ्फरनगर के दक्षिणी खालापार निवासी युसुफ के बेटे नईम कुरैशी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ 32 मुकदमें दर्ज हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में 25, उत्तराखंड में पांच और दिल्ली के थानों में दो मुकदमें शामिल है।

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri News : 15 सवारि‍यों से भरी मारुति वैन की बस से सीधी टक्‍कर, दो साल के मासूम समेत 5 की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : स्कूल के आसपास घूमना चार युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला रिक्रूट आरक्षियों ने आयोजित की मैराथन, महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

Lucknow news
Advertisment
Advertisment