Advertisment

Lucknow Crime : मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला रिक्रूट आरक्षियों ने आयोजित की मैराथन, महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

लखनऊ में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला रिक्रूट आरक्षियों ने जागरूकता मैराथन दौड़ आयोजित की। इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा, शिक्षा व अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था। महिला आरक्षियों ने महिला उत्पीड़न रोकथाम के संदेश भी दिए।

author-image
Shishir Patel
Mission Shakti

मैराथन दौड़ा को रवाना करते डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  लखनऊ पुलिस ने महिला सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0अभियान के तहत महिला रिक्रूट आरक्षियों द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त रल्लापल्ली वसंथ कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज ऋषभ रुणवाल ने थाना पीजीआई, सेक्टर-08, वृंदावन योजना से दौड़ का शुभारंभ किया।

लखनऊ के 54 थानों में मिशन शक्ति केंद्र की हो चुकी है स्थापना 

Mission Shakti 1
मैराथन में दौड़ लगाती महिला आरक्षी ।

मिशन शक्ति 5.0 के तहत लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में जनपद लखनऊ में 54 थानों पर मिशन शक्ति केन्द्र की स्थापना की जा चुकी है। जिसमें एक निरीक्षक, एक अतिरिक्त निरीक्षक,एक उपनिरीक्षक,एक महिला उपनिरीक्षक की नियुक्ति की जा चुकी है। थाने पर आने वाली महिलाओं की समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। यह आयोजन लखनऊ में मिशन शक्ति 5.0 का एक हिस्सा था, जिसका प्राथमिक उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है।

मैराथन का उद्देश्य और महत्व

-इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य आम जनता, विशेष रूप से महिलाओं, के बीच सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना था।

Advertisment

- पुलिस बल की नई महिला सदस्यों द्वारा इसमें भाग लेना एक मजबूत संदेश देता है कि पुलिस और समुदाय मिलकर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

- महिला आरक्षियों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं जागरूक रहेंगी, बल्कि समाज की अन्य महिलाओं और बालिकाओं को भी इन मुद्दों पर शिक्षित करेंगी।

-यह आयोजन मिशन शक्ति के मूल सिद्धांतों सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देता है।

Advertisment

Mission Shakti 3
महिला सशक्तिकरण को लेकर एक जागरूकता मैराथन का आयोजन

महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह

मिशन शक्ति 5.0 के तहत रविवार को लखनऊ पुलिस की महिला रिक्रूट आरक्षियों ने जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया। यह दौड़ चारबाग से कैसरबाग तक आयोजित की गई, जिसमें महिला आरक्षियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना था। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने लोगों को साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न रोकथाम और स्वावलंबन के संदेश दिए।लखनऊ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

गोसाईंगंज में दरोगा के घर दिनदहाड़े चोरी, नकदी व जेवरात ले उड़े चोर

Lucknow Crime:राजधानी के गोसाईंगज में पुलिस मुख्यालय में तैनात दरोगा रविंद्र कुमार के कासिमपुर बिरूहा ग्रीन सिटी स्थित मकान का ताला तोड़कर चोर नकदी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक एसआई रविंद्र तकनीकी सेवा विभाग में कार्यरत हैं। 22 सितंबर से उनकी दिल्ली स्थित एनसीआरबी सेंटर में पांच दिवसीय ट्रेनिंग थी। 

 

GosaiGanj Theft
चोरी की घटना के बारे में जानकारी करतीं पुलिस ।

 

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिले कुछ अहम सुराग 

रविंद्र 21 सितंबर को पत्नी और दो वर्षीय बेटे को उन्नाव स्थित ससुराल भेजकर शाम छह बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।शनिवार को सात दिन बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, मंगलसूत्र, झुमकी, बाली और नथ समेत कई कीमती जेवरात गायब थे।इंस्पेक्टर ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं।

पीजीआई में कार सवार दंपती और यातायात दीवान के बीच विवाद, फाड़ी वर्दी

 

Traffic Dispute
विवाद के दौरान सिपाही ने फाड़ी वर्दी ।

 

Lucknow Crime: पीजीआई के उतेरठिया के पास शनिवार रात आठ बजे कार सवार दंपती और यातायात विभाग के दीवान के बीच कहासुनी हो गई। दीवान का आरोप है कि दंपती सिग्नल तोड़कर गुजर रहे थे, जिन्हें रोकने पर उन्होंने अभद्रता की और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। दीवान ने इस कारण अपनी वर्दी खुद फाड़ दी। दूसरी ओर दंपती का कहना है कि दीवान ने उन्हें बिना वजह रोका और अभद्रता की। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में यदि तहरीर दी जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

++++++

ओमेक्स बिल्डिंग के 9वें फ्लोर से गिरकर युवक की मौत

 Lucknow Crime: राजधानी के शहीद पथ स्थित ओमेक्स वाटर स्केप्स बिल्डिंग के नौवें फ्लोर से गिरकर रविवार को एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वह काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे

थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि अपार्टमेंट के टावर थ्री में नौवें तल पर फ्लैट नंबर 902 में अनुराग गुप्ता (28) अपने माता-पिता और भाई के साथ निवास करते हैं। भाई आदित्य ने बताया कि वह काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे, जिनका वाराणसी जिले से इलाज चल रहा था। रविवार सुबह के वक्त वह अचानक अपने फ्लैट से नीचे गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल को इलाज के लिए पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पीजीआई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : UP News: वाराणसी में खराब मौसम, अहमदाबाद व दिल्ली की दो फ्लाइटें लखनऊ डायवर्ट

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

Lucknow news
Advertisment
Advertisment