Advertisment

KGMU : लारी कार्डियोलॉजी में ईको जांच के लिए एक माह की वेटिंग, मरीज परेशान

Health News : हृदय रोगियों को जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। विभाग में ईको की जांच के लिए दो महीने  की वेटिंग है, जिसकी वजह से समय से उपचार नहीं हो पर रहा है।

author-image
Deepak Yadav
Lari Cardiology kgmu

लारी कार्डियोलॉजी में ईको जांच के लिए दो माह की वेटिंग Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले माह किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के लारी कार्डियोलॉजी विभाग के नए भवन का उद्घाटन किया था। लारी दो शुरू होने से बेड की क्षमता तो दो गुणा बढ़ी, साथ ही दो कैथ लैब की भी सुविधा मिली, लेकिन हृदय रोगियों को अभी भी इलाज के लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। विभाग में ईको की जांच के लिए एक महीने  की वेटिंग है, जिसकी वजह से समय से उपचार नहीं हो पर रहा है।

ओपीडी में रोजाना आते हैं करीब 300 मरीज 

लारी कार्डियोलाजी विभाग की ओपीडी में रोजाना करीब 300 मरीज आते हैं। इनमें करीब 20-30 प्रतिशत को टीएमटी व ईको जांच की सलाह दी जाती है। खास बात यह है कि मरीज की फीस जमा कराने के बाद तारीख दी जा रही है। यही नहीं, होल्टर जांच के लिए भी वेटिंग लिस्ट लंबी है। नई बिल्डिंग में इलाज शुरू होने से बेड और उपकरणों की संख्या दो गुणा तक बढ़ गई है। 

कार्डियोलॉजी के आसपास दलाल सक्रिय

राजधानी के पारस नाथ ने बताया कि फीस जमा करने के बाद जांच की तारीख देने की प्रक्रिया गलत है। यदि तारीख लंबी हो तो पैसा वापस करने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। लारी कार्डियोलॉजी के आसपास दलाल भी सक्रिय हैं। मौका देखते ही मरीज को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर भेज देते हैं।

 Health News | KGMU | Lari Cardiology 

यह भी पढ़ें गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट

यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच

Advertisment

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

Health News KGMU
Advertisment
Advertisment