/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/up-ats-2025-09-22-23-19-04.jpg)
यूपी एटीएस का बड़ा खुलासा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के ठाणे और भिवंडी से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने फिलीस्तीन के गाजा युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान चलाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ितों के नाम पर इकट्ठा की गई यह रकम गाजा भेजने के बजाय खुद हड़प ली गई।
मदद के नाम पर बड़ी धनराशि जुटाई
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश के अनुसार एटीएस को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर गाजा युद्ध पीड़ित महिलाओं व बच्चों के लिए मदद की अपील की जा रही है। दवाओं, कपड़ों और खाने-पीने की वस्तुओं की व्यवस्था का हवाला देकर देशभर से बड़ी धनराशि जुटाई गई।
पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था यूपी अमिताभ यश ने कहा कि उत्तर प्रदेश एटीएस ने गाज़ा युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। pic.twitter.com/CcviQ31Tz1
— shishir patel (@shishir16958231) September 22, 2025
यूपी के कई जिलों सहित देशभर से इन खातों में चंदा पहुंचा
जांच में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद अयान और अबू सूफियान (भिवंडी निवासी) तथा जैद नोटियार (ठाणे निवासी) सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट डालकर लोगों से आर्थिक सहयोग जुटाते थे। इसके लिए उन्होंने अपनी यूपीआई आईडी और बैंक खातों का इस्तेमाल किया। यूपी के कई जिलों सहित देशभर से इन खातों में चंदा पहुंचा।
अदालत से गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद किया गिरफ्तार
एटीएस ने तीनों आरोपियों को अदालत से गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तार किया। अब इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है। एजेंसी इस बात की जांच करेगी कि जुटाई गई राशि कहीं आतंकी फंडिंग या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में तो इस्तेमाल नहीं हुई। तीनों आरोपियों को सोमवार को एटीएस/एनआईए की विशेष अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: प्यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा