Advertisment

ओपी राजभर का पलटवार : शौकत अली लात खाने वाला काम कर रहे, अखिलेश यादव ने यूपी को लूटा

राजभर ने कहा कि शौकत अली ने लात खाने वाला बयान दिया है। अनपढ़, जाहिल और गवार इस तरह के बयान देते हैं। इस तरह बयान देकर समाज को बांटने  और बहुजन महापुरुषों का अपमान किया है।

author-image
Deepak Yadav
om prakash rajbhar

ओम प्रकाश राजभर का पलटवार Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष और यूपी में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अलिखेश यादव और एआईएमआईएम नेता शौकत अली के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव को लुटेर कहकर शौकत अली लात खाने वाला काम कर रहे। वहीं, सपा प्रमुख पर प्रदेश की आरबों की सम्पत्ति लूटने का आरोप लगाया। 

आइन-ए-अकबरी पढ़ें शौकत

राजभर ने कहा कि शौकत अली ने अनपढ़, जाहिल और गवार इस तरह बयान देकर बहुजन महापुरुषों का अपमान किया है। सालार मसूद गाजी भारत को लूटने और गुलाम बनाने की मंशा से आया था। बहराइच में राजा सुहेलदेव ने नानपारा मैदान में उसे मार गिराया। गाजी को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले शौकत को इतिहास और आइन-ए-अकबरी पढ़ना चाहिए।

महापुरूषों का अपमान बर्दाश्त नहीं 

राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव 40 किलो की तलवार चलते थे। हम लोग उन्हीं के वंशज हैं। राजभर समाज महापुरूषों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंपे धमकी भरे लहजे में कहा कि शौकत जहां मिलेंगे समाज उनको समझाएगा। जन्मदिन पर 10 रुपये भेजने वाले सपा मुखिया के बयान पर पलटवार करते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा मुसलमान और पिछड़ों को धोखा दिया है। आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश की अरबों की संपत्ति लूटी। इनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए। 

2027 का सपना न देखें अखिलेश 

उन्होंने कहा कि महलों में रहने वाले कल तक करोड़ों से सैकड़ों की बात करने लगे। वह संजय निषाद का विरोध करते हैं। राजभर और संजय निषाद को दबाने के लिए अखिलेश यादव को दूसरा जन्म लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 2027 का सपना न देखें। प्रदेश की जनता जागरुक है। इनके बहकावे में नहीं आएगी। यह पीडीए पाठशाला में परिवार, अखिलेश और डिंपल पढ़ाते थे। 

86 में 56 एसडीएम यादव बना दिए

Advertisment

राजभर ने कहा कि परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी सिर्फ मुसलमानों का वोट लेना जानती है। 86 में 56 एसडीएम यादव को बना दिया। इन्हें एक भी मुसलमान और पिछड़ा नहीं मिला। कैबिनेट मंत्री ने अलिखेश के बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार में जाने पर कहा कि इससे भाजपा को ही फायदा होगा। इससे पहले अखिलेश मध्य प्रदेश गए थे, वहां भाजपा की जीत हुई। अब बिहार जा रहे हैं, वहां भी एनडीए की जीत होगी। 

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

यह भी पढ़ें-यूपी में बिजली चोरों की खैर नहीं : UPPCL में तैनात होंगे 868 पुलिसकर्मी, DGP के जारी किया आदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें- बिजली चोरी करने पर नगर निगम पर सात लाख रुपये जुर्माना

UP Politics | Om Prakash Rajbhar

UP Politics
Advertisment
Advertisment