Advertisment

महंगी बिजली और निजीकरण का विरोध : दरों में 45% होनी चाहिए कमी, उपभोक्ता परिषद ने उठाई मांग

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का 33,122 करोड़ रुपया सर प्लस निकल रहा है। इसलिए बिजली दरों में बढ़ोत्तरी नहीं, बल्कि 45 फीसदी की कमी होनी चाहिए।

author-image
Deepak Yadav
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बिजली दरों पर जनसुनवाई

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बिजली दरों पर जनसुनवाई Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की वर्ष 2025—26 के लिए बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोत्तरी को लेकर बृहस्पतिवार को मेरठ में जनसुनवाई हुई। विद्युत नियामक अयोग के सामने उपभोक्ताओं ने महंगी बिजली और निजीकरण का विरोध किया। वहीं, उपभोक्ता परिषद ने चेताया कि औद्योगिक समूहों को हाथों में बिजली व्यवस्था जाने से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। निजीकरण कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। सरकार को अपना फैसला तत्काल वापस लेना चाहिए।

Advertisment

41 प्रतिशत वृद्धि का रखा प्रस्ताव 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सभागार में सुबह 11 बजे से नियामक आयोग के अध्यक्ष अवविंद कुमार, सदस्य संजय कुमार सिंह सिंह ने जनसुनवाई शुरू की। सबसे पहले पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशिका ईशा दुहन 2025-26 के लिए बिजली दरों में 41 प्रतिशत वृद्धि, ट्रू अप और परफार्मेंस रिव्यू पर पीपीटी के जरिए प्रस्तुतिकरण दिया। फिर उपभोक्तओं ने टैरिफ पर अपनी राय रखी। 

क्या पश्चिमांचल का भी हो रहा निजीकरण

Advertisment

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का 33,122 करोड़ रुपया सर प्लस निकल रहा है। इसलिए बिजली दरों में बढ़ोत्तरी नहीं, बल्कि 45 फीसदी की कमी होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के जवाब में निजीकरण के बाद सुधार का जिक्र है। क्या इसका भी निजीकरण किया जा रहा है?। ऐसा नहीं है तो, इस पर स्पष्टीकरण तलब किया जाना चाहिए।

उपभोक्ताओं से नहीं मिलतीं प्रबंध निदेशक 

अवधेश वर्मा ने आरोप लगाते हुए कह कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक उपभोक्तओं से नहीं मिलतीं। ऐसे में बिजली संबंधी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। बिजली से संबंधी लाखों शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ है।पश्चिमांचल के संविदा कार्मिकों को समान काम समान वेतन नहीं दी जा रहा है। कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन 3000 रुपये कम कर दिया गया, जोकि गलत है। इस पर पुनर्विचार किया जाए।

Advertisment

जनसुनवाई में रखा जांच का प्रस्ताव  

वर्मा ने कहा कि दक्षिणांचल और पूर्वांचल डिस्कॉम का निजीकरण आसंवैधानिक है। उसकी सभी संपत्तियां राज्य विद्युत परिषद से विरासत में मिली हैं। इसलिए उसका मालिकाना हक प्रदेश की जनता और बिजली कार्मिकों के पास है। इसलिए सरकार उसको बेच नहीं सकती। उन्होंने कहा​ कि पावर कारपोरेशन अभियंताओं की संपत्ति की जांच करा रहा है। गत दो दिन पहले मुख्य सचिव ने समीक्षा भी की थी। उन्होंने बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशक,  पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष सहित निदेशकों की भी आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की। इस संबंध एक प्रस्ताव जनसुनवाई में रखा।

यह भी पढ़ें- अलीगंज, जानकीपुरम और नादरगंज में रहेगा बिजली संकट, इतने घंटे गुल रहेगी बत्ती

Advertisment

यह भी पढ़ें सेना पर टिप्पणी का मामला : Rahul Gandhi लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई के बाद मिली जमानत

यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्या​​​र्थियों के चेहरे

Electricity Privatisation | UPRVUP | Tarrif 

Electricity Privatisation
Advertisment
Advertisment