Advertisment

Crime News:1090 चौराहे पर जानलेवा स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार , वाहन सीज

राजधानी के 1090 चौराहे पर चलती स्कॉर्पियो से जानलेवा स्टंट करने वाले युवक को एसीपी हजरतगंज की टीम ने कुछ ही घंटों में वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

author-image
Shishir Patel
photo

स्टंट बाजी करने वाला वाहन चालक गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी पुलिस की लगातार सख्ती के बाद भी वाहन चालक स्टंट बाजी करने से बाज नहीं आ रहे है। कुछ ऐसा ही ही मामला बीती रात 1090 चौराहे पर देखने को मिला। यहां पर एक युवक चलती कार में खतरनाक स्टंट कर रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कुछ ही घंटों में उसे वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। 

वाहन का दरवाजा खोलकर युवक कर रहा था जानलेवा स्टंट 

बता दें कि वायरल वीडियो में वाहन चालक स्कार्पियों का दरवाजा खोलकर जानलेवा तरीके से स्टंट करता नजर आ रहा है। जिससे न सिर्फ उसकी बल्कि सड़क पर आने व जाने वाले लोगों का जान खतरे में पड़ सकता है। यह वीडियो रात में ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके की ओर दौड़ पड़ी। तकनीकी सहायता से ही कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए स्कार्पियों चालक को पकड़ लिया। 

एसीपी ने गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराया मुकदमा 

एसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया दिया गया है। साथ ही उनकी अपील है कि वाहन चालक इस प्रकार की स्टंट बाजी से बचे और यातायात नियमों का पालन करें। सड़क पर स्टंटबाजी करना गैरकानूनी है। पुलिस स्टंट बाजी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया रही है। साथ ही जैसे ही कहीं स्टंट बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो उसे तत्काल संज्ञान में लिया जाता है। गिरफ्तार वाहन चालक का नाम भुनेश रघुबंशी पुत्र प्रदीप रघुबंशी निवासी मुखर्जी पार्क कल्याण ईस्ट थाना विकास नगर है। गाड़ी को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- आईटी सिटी में बनेंगे 10 सेक्टर, ग्रिड सड़कों का निर्माण जल्द होगा शुरू

Advertisment

यह भी पढे़ं :Crime News:लिव-इन में रह रही युवती ने बॉयफ्रेंड पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, थाने के बाहर व अंदर जमकर हंगामा, वीडियो वायरल

यह भी पढे़ं :Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

यह भी पढे़ं :यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी चीनी

Crime Lucknow viral
Advertisment
Advertisment