/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/pac-lucknow-2025-10-02-13-32-34.jpg)
पीएसी मुख्यालय में गांधी एवं शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में पीएसी मुख्यालय, लखनऊ में श्रद्धांजलि एवं संकल्प समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डा. रामकृष्ण स्वर्णकार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी उत्तर प्रदेश लखनऊ ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने उद्बोधन में अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा, त्याग एवं नैतिकता के बल पर सम्पूर्ण विश्व को एक नई दिशा प्रदान की।
गांधी और शास्त्री के आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प
लालबहादुर शास्त्री का जय जवान, जय किसान का उद्घोष राष्ट्र के लिए प्रेरणाप्रद है। उनका जीवन अनुशासन, सादगी एवं निष्ठा का अनुपम उदाहरण है। कार्यक्रम में अनीश अहमद, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुनीता सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, विजय शंकर मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, शीतांशु कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, कृष्णकांत शुक्ल, स्टाफ ऑफिसर सहित पीएसी मुख्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने तथा पुलिस सेवा में सदैव कर्तव्यपरायण एवं निष्ठावान बने रहने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी मीडिया सेल प्रभारी पीएसी मुख्यालय चेतराम मीणा ने दी।
यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार