Advertisment

Lucknow News: पद्म श्री मो. शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम कार्यक्रम को लेकर लखनऊ में यातायात डायवर्जन

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने 29 अगस्त को गोमतीनगर स्थित पद्म श्री मो. शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए सुबह 8:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक विशेष डायवर्जन लागू किया है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Traffic Diversion4

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोमतीनगर स्थित पद्म श्री मो. शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम (मिनी स्टेडियम) में आज से प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनज़र लखनऊ यातायात पुलिस ने सुबह 8:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक विशेष डायवर्जन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है।

डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार होगी

विक्रांतखण्ड-1 (सुकृति हॉस्पिटल चौराहा) से मिनी स्टेडियम या अयोध्या रोड की ओर जाने वाला यातायात बंद रहेगा। वाहनों को विजयीपुर अंडरपास या कठौता चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।

रोलेक्स कटिंग (अयोध्या मार्ग-जीएस लॉन) से मिनी स्टेडियम व विक्रांतखण्ड-1 की ओर जाने पर रोक रहेगी। यातायात को कमता तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, चिनहट तिराहा या कठौता चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।

कठौता चौराहा से विजयीपुर अंडरपास की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वाहन चिनहट तिराहा, कमता तिराहा, हनीमैन चौराहा या हुसाड़िया चौराहे होकर जा सकेंगे।

Advertisment

विजयीपुर अंडरपास से कठौता चौराहा की ओर यातायात बंद रहेगा। वाहनों को कमता तिराहा, चिनहट तिराहा, शहीद पथ, हुसाड़िया या हनीमैन चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

केवल इन वाहनों को रहेगी छूट 

आपात स्थिति (जैसे एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूली वाहन) में प्रतिबंधित मार्गों पर भी पुलिस की अनुमति से आवागमन की छूट रहेगी।

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

Advertisment

शहर में बढ़ेगी हरियाली : कुकरैल नदी के किनारे 24 एकड़ में 'उर्मिला वन' होगा विकसित, मियावॉकी पद्धति से लगेंगे पौधे

Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं

Lucknow news
Advertisment
Advertisment