/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/lucknow-traffic-diversion4-2025-08-29-06-04-05.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोमतीनगर स्थित पद्म श्री मो. शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम (मिनी स्टेडियम) में आज से प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनज़र लखनऊ यातायात पुलिस ने सुबह 8:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक विशेष डायवर्जन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है।
डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार होगी
विक्रांतखण्ड-1 (सुकृति हॉस्पिटल चौराहा) से मिनी स्टेडियम या अयोध्या रोड की ओर जाने वाला यातायात बंद रहेगा। वाहनों को विजयीपुर अंडरपास या कठौता चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।
रोलेक्स कटिंग (अयोध्या मार्ग-जीएस लॉन) से मिनी स्टेडियम व विक्रांतखण्ड-1 की ओर जाने पर रोक रहेगी। यातायात को कमता तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, चिनहट तिराहा या कठौता चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।
कठौता चौराहा से विजयीपुर अंडरपास की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वाहन चिनहट तिराहा, कमता तिराहा, हनीमैन चौराहा या हुसाड़िया चौराहे होकर जा सकेंगे।
विजयीपुर अंडरपास से कठौता चौराहा की ओर यातायात बंद रहेगा। वाहनों को कमता तिराहा, चिनहट तिराहा, शहीद पथ, हुसाड़िया या हनीमैन चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
केवल इन वाहनों को रहेगी छूट
आपात स्थिति (जैसे एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूली वाहन) में प्रतिबंधित मार्गों पर भी पुलिस की अनुमति से आवागमन की छूट रहेगी।
UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं