Advertisment

Pahalgam Terrorist Attack: शहीद शुभम की पत्‍नी बोलीं, आतंकियों का मारा जाना हमारे लिए गर्व का पल

पहलगाम हमले में शामिल सभी तीन आतंकवादियों के ऑपरेशन महादेव में मारे जाने की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में की। इससे उन सभी परिवारों ने खुशी जताई, जिनके अपने इस आतंकी हमले में मारे गए थे।

author-image
Vivek Srivastav
shubham

पति शुभम के साथ ऐशान्‍या का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में शामिल सभी तीन आतंकवादियों के ऑपरेशन महादेव में मारे जाने की घोषणा की। इससे समूचे देश में खुशी की लहर दौड़ गई और सेना के प्रति सम्‍मान और बढ़ गया। वहीं, पहलगाम हमले में शहीद होने वाले 26 लोगों के परिजनों ने भी गृहमंत्री की घोषणा पर खुशी जताई। इन्‍हीं में से एक हैं कानपुर की ऐशान्‍या द्विवेदी, जिनके पति शुभम द्विवेदी आतंकियों के कायराना हमले में जान गंवा बैठे थे।

आतंकियों के मारे जाने की खबर मिलने पर ऐशान्‍या ने कहा, 'मुझे ये सुनकर बहुत खुशी हो रही है कि जो हाथ पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे, वे मारे गए हैं, खत्‍म हो गए हैं। यह हम सभी के लिए बहुत गर्व का पल है।'  ऐशान्‍या ने कहा, 'उन आतंकियों को ढूंढना काफी मुश्किल था, क्‍योंकि वह जगह और वेश बदलकर रह रहे थे और इन कामों के लिए अलग टीम बनानी पड़ती है, लेकिन आज खुशी है कि हमारी सेना ने उन्‍हें खोजकर, मार गिराया है।' अपने पत‍ि शुभम को याद करते हुए भावुक हो रहीं ऐशान्‍या ने कहा, 'मुझे इस बात का सुकून है कि आज शुभम जहां भी होगा, उसे शांति मिलेगी कि जिन लोगों ने मेरे और बाकी 25 लोगों के साथ गलत किया, वह अब इस दुनिया में नहीं हैं।'

पिता बोले, ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिए

वहीं, शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, '22 अप्रैल का हमला, 'हमारे देश पर हमला था, दुश्मन मुल्क ने आंतकवादी भेजकर हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा था। अब जिस तरह हमारी सेना ने उन आतंकवादियों को मारकर शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया, हम निश्चित तौर पर उन्हें बधाई देते हैं। उनका आभार व्यक्त करते हैं। सेना और सरकार से आग्रह करते हैं कि जब तक आतंकियों का सफाया न हो जाए ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिए।'

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News : विवादित भूमि पर कब्जे की कोशिश, 25 गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से बड़ा बवाल टला

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

Advertisment

attack on pahalgham | pahalgham terror accatck latest news | pahalgham terror attack debate parliament | Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | Latest Kanpur News in Hindi | kkanpur news today in hindi 

Kanpur News kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi pahalgham terror accatck latest news attack on pahalgham pahalgham terror attack debate parliament
Advertisment
Advertisment