/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/HXJGDZSuK9msnOywdQfL.jpeg)
आरोपी Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एटीएस ने वीरवार को दिल्ली निवासी पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के उच्चायोग में नियुक्त कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों को पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध धंधे में शामिल था और इससे जो धनउगाही होती थी, उसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों और इसी से जुड़े लोगों को वीजा दिलवाने में किया जाता था।
सुरक्षा को क्षति पहुंचाने का प्रयास
मुखबीर से यूपी एटीएस को जानकारी मिली कि सीलमपुर दिल्ली निवासी मोहम्मद हारुन पुत्र अतीकुर्रहमान, स्क्रैप का काम करता है और वह पाकिस्तानी उच्चायोग कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर लोगों को वीजा दिलवाने का अवैध धंधे में शामिल है, जो पाकिस्तानी उच्चायोग के किसी कर्मचारी को राष्ट्रीय सुरक्षा और देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराता है। एटीएस को जांच में पता चला कि हुसैन के साथ मिलकर अलग-अलग खातों में कई लोगों से पैसे जमा करवाए हैं। जबकि वह जानता था कि मुजम्मल पाकिस्तान का नागरिक है और पाकिस्तान के उच्चायोग में काम करता है, बावजूद उसके साथ लगातार संपर्क में वह बना रहा और भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा ,कीं जिनका उपयोग कर मुजम्मल हुसैन ने भारत को अस्थिर करने और उसकी आंतरिक सुरक्षा को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया।
मुजम्मल हुसैन के कहने पर मोहम्मद हारुन कई बैंक में खाते उपलब्ध करवाए जिसमें हुसैन में वीजा प्राप्त करने वाले अपने क्लाइंट से पैसे डलवाता था और मोहम्मद हारुन कुछ कमीशन लेकर इन पैसों को पाकिस्तानी उच्चायोग नई दिल्ली के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन को पहुंचाता था, जिसे भारत सरकार ने देश छोड़ने का आदेश दिया है। बहरहाल एटीएस ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया है और आरोपी हारुन पुत्र अतीकुर्रहमान उम्र 45 वर्ष निवासी सीलमपुर दिल्ली के पास से दो मोबाइल फोन, 16900 नकद भी मिले।
एटीएस ने वाराणसी से किया संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने वाराणसी में जैतपुरा इलाके से संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस तुफैल को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक ए लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो को वाट्सएप ग्रुप में शेयर करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने, गजवा ए हिन्द करने, भारत में शरीयत लागू करने जैसे संदेशों को तुफैल ने साझा किया था।
एटीएस के मुताबिक पाकिस्तान के वाट्सएप ग्रुप का लिंक तुफैल ने कई लोगों को साझा किया था। तुफैल करीब छह सौ से अधिक पाकिस्तानी नम्बरों के सम्पर्क में था। तुफैल ने राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद के चित्र एवं जानकारी पाकिस्तानी नम्बरों पर साझा की थी। गिरफ्तारी के बाद एटीएस के अनुसार तुफैल का हाल पता दोषीपुरा, थाना जैतपुरा है। उसके पिता का नाम मकसूद आलम है। उसके पास से मोबाइल एवं सिम कार्ड बरामद हुए है, जिसकी यूपी एटीएस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : सपा नेता Vinay Shankar Tiwari को बड़ी राहत, इस केस में मिली जमानत
यह भी पढ़ें : सीएम योगी 23 मई को हनुमत कथा मंडपम का करेंगे लोकार्पण
यह भी पढ़ें : यूपी बन रहा कछुओं का नया आशियाना
यह भी पढ़ें : अब इनके नाम से जाना जाएगा मैनपुरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज