/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/bengaluru-varanasi-flight-2025-09-22-21-59-24.jpg)
सीआईएसएफ ने यात्रियों को लिया हिरासत में।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-1086 में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। पायलट ने इसे संभावित सुरक्षा खतरा मानते हुए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचित किया और कॉकपिट का दरवाजा नहीं खोला। विमान के वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरते ही सीआईएसएफ ने संबंधित यात्री को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
आरोपित सहित सभी यात्री पहली बार हवाई यात्रा कर रहे थे
पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल ने मीडिया को बताया कि बेंगलुरु से शिवकुमार नामक एक युवक के नेतृत्व में कुल 9 यात्रियों का एक समूह धार्मिक दर्शन के उद्देश्य से वाराणसी आया था। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपित सहित सभी यात्री पहली बार हवाई यात्रा कर रहे थे। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह वॉशरूम का उपयोग करना चाहता था और गलती से वॉशरूम के बजाय कॉकपिट के पास स्थित कोड मशीन को समझ नहीं पाया। उसने अनजाने में बटन दबा दिया, जिससे कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास हुआ। हालांकि, कॉकपिट का दरवाजा नहीं खुला और स्थिति समय रहते नियंत्रण में आ गई।
यात्री के पास से नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा अब तक की जांच में यात्रियों के पास या उनके सामान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। आरोपित से पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: ओला ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार