/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/lucknow-airport-2025-08-30-08-13-20.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना बोर्डिंग गेट-17 पर हुई, जहां 88 वर्षीय ऋषि राज शर्मा अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2500 से सफर करने वाले थे।
यात्री के सीने में दर्ज हुआ और वह चक्कर खाकर गिर पड़े
जानकारी के अनुसार, बोर्डिंग के दौरान ही ऋषि राज शर्मा को सीने में तेज दर्द हुआ और वह चक्कर खाकर गिर पड़े। एयरपोर्ट स्टाफ ने तुरंत उन्हें मेडिकल रूम पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल रेफर किया। अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मृत्यु हो गई।
पचास मिनट देरी से रवाना हुआ विमान
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के चलते विमान को लगभग 50 मिनट देरी से रवाना किया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव अपने घर ले गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक सामने आया है।
UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं