/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/pda-pathshala-2025-07-30-10-26-44.png)
सहारनपुर में बच्चों को पढ़ाते सपा नेता फरहाद। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। A फॉर अखिलेश... D फॉर डिंपल और M फॉर मुलायम... चौंक गए न ! जी हां... ये नई एबीसीडी है, जो समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई जा रही PDA पाठशाला में ग्रामीण बच्चों को सिखाई जा रही है। ऐसा नहीं है कि यही पढ़ाया जा रहा है A फॉर एप्पल भी है, लेकिन उसके साथ A फॉर अखिलेश भी है। यह मामला है सहारनपुर के तहसील सदर क्षेत्र के मल्हीपुर रोड ग्राम नया गांव (सिद्धपुरा) का और यहां PDA पाठशाला पढ़ाई जा रही है स्थानीय सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा की ओर से।
समझें पूरा मामला
बीते दिनों योगी सरकार ने जहां प्राथमिक स्कूलों के विलय का फैसला किया, तो मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने PDA पाठशाला खोलने का ऐलान कर दिया है। सपा मुखिया के ऐलान के बाद जगह जगह सपा कार्यकर्ताओं ने PDA पाठशाला लगाना शुरू कर दिया, ताकि हर गांव के बच्चे को शिक्षा मिल सके। हालांकि खुद अखिलेश यादव को भी ऐसी उम्मीद नहीं रही होगी कि उनके कार्यकर्ता नई ABCD का अविष्कार कर देंगे। खैर जो भी हो, लेकिन एक बात तो तय है कि PDA पाठशाला की इस नई एबीसीडी पर सियासी बवाल मचना तय है।
PDA पाठशाला की एबीसीडी...
A फॉर अखिलेश यादव
B फॉर बाबा साहब आंबेडकर
C फॉर चौधरी चरण सिंह
D फॉर डिंपल यादव
M फॉर मुलायम सिंह यादव
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए कितने घंटे नहीं आएगी लाइट
Akhilesh Yada PDA | dimple yadav | Dimple Yadav controversy | SP silence Dimple Yadav | yogi government | yogi government news