Advertisment

पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार ,अपमिश्रित बिटुमिन बेचकर करते थे करोड़ों की अवैध कमाई

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने कानपुर नगर में पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी मथुरा रिफाइनरी से लाए गए बिटुमिन में मार्बल डस्ट मिलाकर नकली तारकोल तैयार कर कई जिलों में बेचते थे।

author-image
Shishir Patel
STF UP

एसटीएफ का बड़ा खुलासा:

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के छह सक्रिय सदस्यों को कानपुर नगर से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य मथुरा रिफाइनरी से लाए गए बिटुमिन ऑयल में मार्बल डस्ट मिलाकर अपमिश्रित तारकोल तैयार कर आस-पास के जनपदों में सप्लाई करते थे।

अभियुक्तों के कब्जे से यह सामान हुआ बरामद 

गिरफ्तार आरोपियों में पवन सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह, रणवीर, सुशील कुमार प्रजापति, सतीश कुमार, बंटी और देवी सिंह शामिल हैं। इनके कब्जे से 252 बोरियां सफेद मार्बल डस्ट (लगभग 126 कुंटल), दो टैंकर बिटुमिन ऑयल, 22.050 टन तारकोल टैंकर, मिक्सर मशीनें, ड्रम, जनरेटर, छह मोबाइल फोन और नकद 8,300 बरामद किए गए।

प्रतिदिन 70-80 हजार तक का मुनाफा कमाते थे

एसटीएफ को काफी समय से बिटुमिन में मिलावट कर कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अमित कुमार नागर के निर्देशन में निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर गिरोह का भंडाफोड़ किया।जांच में सामने आया कि आरोपी मथुरा रिफाइनरी से बिटुमिन लोड करने के बाद रास्ते में कुछ मात्रा निकालकर उसमें मार्बल पाउडर मिलाते थे। इस अपमिश्रित बिटुमिन को विभिन्न जिलों में ऊंचे दाम पर बेचकर प्रतिदिन 70-80 हजार रुपये तक का मुनाफा कमाते थे।

इसके प्रयोग से सड़कों की घट जाती है गुणवत्ता 

विशेषज्ञों के अनुसार, बिटुमिन में मार्बल पाउडर मिलाने से सड़कों की संरचनात्मक गुणवत्ता घट जाती है, जिससे बारिश में सड़कें जल्दी टूट जाती हैं और सरकार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना अरौल, जनपद कानपुर नगर में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 व भारतीय न्याय संहिता की धारा 111(2)बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नगराम में पटाखा गोदाम में भीषण धमाका, पराली की आग से हुआ विस्फोट, बाल-बाल बचे लोग

यह भी पढ़े :डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया Vision Safe Road पहल का शुभारंभ, अब गूगल मैप बताएगा वाहन की गति सीमा

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम ने गोण्डा से दबोचा आरोपी, 11 लाख रुपये के शासकीय धन के गबन का आरोप में

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ललितपुर की 50,000 इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह लखनऊ से गिरफ्तार , साल 2019 से चल रही थी फरार

news Lucknow
Advertisment
Advertisment