Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी की प्रवेश परीक्षाएं शुरू, दोनों पालियों में 439 ने छोड़ी परीक्षा

पहली पाली में बायोटेक्नोलॉजी में पंजीकृत 520 परीक्षा​र्थियों में 369 उपस्थित रहे। बीपीएड 159 में 113, कंम्प्यूटर साइंस 137 में 102, पब्लिक हेल्थ 115 में 88 उपस्थित, एंथ्रोपोलाजी 52 में 45 अनुपस्थित रहे।

author-image
Deepak Yadav
Lucknow University Undergraduate courses admission

लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ शुरू

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बृहस्पवितार को परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की सीटों पर प्रवेश परीक्षा हुई। पहली पाली में बायोटेक्नोलॉजी, कंम्प्यूटर साइंस, बीपीएड, पब्लिक हेल्थ, एंथ्रोपोलाजी की परीक्षाएं हुईं। जबकि दूसरी पाली में अप्लाईड भूविज्ञान, बीलिब आईएससी, शिक्षा शास्त्र, जैव रसायन, एमएलआईएससी, पब्लिक हेल्थ की परीक्षा हुई। 

Advertisment

शुक्रवार को 6 पाठ्यक्रमों की होगी प्रवेश परीक्षा

पहली पाली में बायोटेक्नोलॉजी में पंजीकृत 520 परीक्षा​र्थियों में 369 उपस्थित रहे। बीपीएड 159 में 113, कंम्प्यूटर साइंस 137 में 102, पब्लिक हेल्थ 115 में 88 उपस्थित, एंथ्रोपोलाजी 52 में 45 अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली की प्रवेश परिक्षाओं में अप्लाईड भूविज्ञान 57 में 38, बीलिब मेंद 138 में 116, शिक्षा शास्त्र 90 में 76, जैव विज्ञान 154 में 116, एमएलआईएससी 34 में 30 उपस्थिति, पब्लिक हेल्थ 111 में 71 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को पहली पॉली में पीजी की प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी, माइक्रोबायोलॉजी और गणित की प्रवेश परीक्षाएं पुराने कैम्पस में होगी। इसी तरह दूसरी पॉली में फॉरेन साइंस, एमपीईडी और राजनीति शास्त्र की प्रवेश परीक्षाएं भी ओल्ड कैम्पस में आयोजित होंगी। यह जानकारी लविवि के प्रवक्ता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।

इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी

Advertisment
  • परीक्षा प्रारंभ के 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
  • परीक्षार्थी अपने दो फोटो अवश्य अपने साथ लेकर आएं।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड में से कोई भी पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं।
  • पारदर्शी बोतल में पीने का पानी लेकर आ सकते हैं।
  • नीला एवं काला बाल पॉइंट पेन लेकर ही आएं।
  • जिन अभ्यर्थियों ने आरक्षण का दावा किया है वो अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ आएं।

लविवि ने जारी की पांच पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी 

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक के पांच पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जिसे अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज में जाकर देख सकते हैं। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अनित्य गौरव ने बताा कि स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांच से 12 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को पांच पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। इसमें बीबीए, बीकॉम आनर्स, बीकॉम एनईपी, बीईआईईईडी और एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम शामिल हैं। प्रवेश समन्वयक के मुताबिक, इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी उत्तर कुंजी से मिलान कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- महंगी बिजली और निजीकरण का विरोध : दरों में 45% होनी चाहिए कमी, उपभोक्ता परिषद ने उठाई मांग

यह भी पढ़ें- एसजीपीजीआई के गेट पर दलालों का दरबार, मरीज बने कमाई का जरिया

यह भी पढ़ें- Iqra Hasan से अभद्रता पर गरमाई सियासत : BJP पर बरसीं Ragini Sonkar, कहा- संविधान की धज्जियां उड़ा रही भाजपा

Lucknow University
Advertisment
Advertisment