/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/lucknow-laptop-theft-2025-08-19-08-03-53.jpg)
शातिर चोर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के थाना पीजीआई पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चारपहिया वाहन से बैग चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया लैपटॉप, माउस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और बैंक कार्ड बरामद किए हैं।घटना 16 अगस्त की है, जब इंदिरा नगर निवासी अनुराग चतुर्वेदी ने अपनी होंडा सिटी कार (UP32 MS 8107) से लैपटॉप व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की तहरीर थाने में दी थी। मामले में थाना पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।
नशे का आदी है इसलिए गाड़ी से चोरी किया था बैग
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एबीसी कॉलोनी के पास से आरोपी सौरभ पाल पुत्र राधेश्याम पाल निवासी रानीखेड़ा हरकंशगढ़ी, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ (उम्र 26 वर्ष) को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से चोरी गया बैग और उसमें रखा सामान बरामद किया गया।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और रुपये की जरूरत के चलते 12 अगस्त की शाम उसने एल्डिको उद्यान-2, गोलू चौराहा के पास खड़ी गाड़ी से बैग चोरी किया था। चोरी का सामान बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी स्तर पर तबादले, तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Good News : हृदय रोगी बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज, सलोनी हार्ट सेंटर का दूसरा चरण शुरू
यह भी पढ़ें: Good News : 60 साल पुरानी 'जासूसी' सैटेलाइट तस्वीरों से पुनर्जीवित होगी गंगा