Advertisment

पिटबुल ने महिला पर किया हमला : हाथ जबड़े में जकड़ा, पांच मिनट तक नोचता रहा, देखें वीडियो

मसीहा गंज चौकी क्षेत्र में पालतू पिटबुल कुत्ते ने एक महिला पर हमला बोलते हुए उसके हाथ को अपने जबड़े में जकड़ कर नीचे गिरा दिया। इस पर वह चिल्लाने लगती है।

author-image
Deepak Yadav
pitbull attach women jhansi

पिटबुल से महिला को बचाता परिवार Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।खूंखार और आक्रामक नस्ल के कुत्ते पालने का लोगों का शौक आमजन की जान के लिए खतरा बन गया है। आए दिन पालतू कुत्ते के लोगों पर हमला करने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक प्रकरण झांसी में देखने को मिला। जहां पालूत पिटबुल कुत्ता महिला पर टूट पड़ा और उसके हाथ को अपने मजबूत जबड़े में जकड़ लिया। काफी मशक्कत के बाद महिला का हाथ उसके जबड़े से छुड़ाया जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जबड़े में हाथ जकड़ कर महिला को गिराया 

थाना सीपरी बाजार इलाके के चित्रकूट कॉलोनी में पालतू पिटबुल कुत्ते ने हेमलता (55)पर हमला बोलते हुए उसके हाथ को अपने जबड़े में जकड़ कर नीचे गिरा दिया। वह अपनी पड़ोसी मीरा चौबे के यहां कुछ सामान लेने उनके घर गई थी। महिला की चीख सुनकर मकान मालिकन बाहर आई कुत्ते से महिला को अलग करने का प्रयास करती है लेकिन कुत्ता के जबड़े से हाथ नहीं छुड़ा पाती। 

बचाने में मकान मालिक की बेटी भी घायल

आसपास के लोग आवाज सुनकर दौड़ते हैं। लेकिन कुत्ता महिला के हाथ को नहीं छोड़ता है। पांच मिनट तक महिला को नोचता रहा। काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह महिला का हाथ कुत्ते के जबड़े से अलग हो पाता है। महिला को बचाने के दौरान मकान मालिक की बेटी भी घायल हुई है। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

 social media | Video Viral | Pitbull

https://x.com/deepakhslko/status/1963894353509732741

social media
Advertisment
Advertisment