/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/anant-nagar-yojna-lda-2025-09-11-09-21-03.jpg)
एलडीए ने ई-ऑक्शन में बेची 300 करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने का लोगों में जबरदस्त है। एलडीए की ओर से आवासीय और व्यावसायिक प्लॉटों की नीलामी की गई तो खरीदारों ने बढ़चढ़कर बोली लगाई। नतीजतन अधिकांश प्लाट आरक्षित रेट से करीब तीन गुना महंगी कीमत पर बिके। गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर चार में 95 लाख रुपये के आरक्षित कीमत का एक आवासीय प्लॉट 2.76 करोड़ रुपये का बिका। इसी तरह गोमतीनगर विस्तार में 51 करोड़ रुपये आरक्षित कीमत का व्यावसायिक प्लॉट 76 करोड़ रुपये में बिका। बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एन में 3500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के दो स्कूल भूखंड 14-14 करोड़ रूपये में बिके हैं। ई नीलामी में एलडीए ने करीब 300 करोड़ की संपत्तियां बेची हैं।
जल्द जारी किए जाएंगे आवंटन पत्र
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ई-ऑक्शन में लगायी गयी आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया, जिससे अधिक संख्या में लोगों को सम्पत्तियों के बारे में जानकारी मिल सकी। इसके अलावा सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को अभियंताओं व कर्मचारियों द्वारा साइट विजिट भी करवायी गयी, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सभी सफल आवंटियों को जल्द से जल्द आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। आवंटी इन इन सम्पत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मानचित्र स्वीकृत करने की समस्त कार्यवाही सिंगल विन्डो सिस्टम से की जाएगी।
ई-नीलामी में 50 सम्पत्तिा बिकीं
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ई-नीलामी में कुल 50 यां बिकी हैं। इसमें गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 के आवासीय भूखंडों पर जमकर बोली लगी और 95 लाख रुपये कीमत का 288 वर्गमीटर का भूखंड 2 करोड़ 76 लाख रुपये में बिका। इसके अलावा सीबीडी में 51 करोड़ रुपये का 5,500 वर्गमीटर व्यावसायिक भूखंड 76 करोड़ रुपये में बिका।
सरयू अपार्टमेंट में 1.73 करोड़ रुपये में बिका फ्लैट
व्यावसायिक सेल के प्रभारी अधिशासी अभियंता मनोज सागर ने बताया कि गोमती नगर विस्तार स्थित सरयू अपार्टमेंट के 4 बीएचके फ्लैट को भी ई-ऑक्शन में लगाया गया था। इसमें 1 करोड़ 17 लाख रुपये का फ्लैट 1 करोड़ 73 लाख रुपये में बिका है। इसके अलावा पहली बार ई-ऑक्टशन में लगाये गये ट्रांसपोर्ट नगर योजना के छह भूखंड 25 से 30 प्रतिशत की बढ़त पर बिके हैं।
बसंतकुंज योजना में बनेंगे दो नए स्कूल
लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंतकुंज योजना में दो नये निजी स्कूल बनेंगे। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना समेत आसपास के क्षेत्र में रहने वाले हजारों परिवारों के बच्चों को घर के पास ही बेहतर शैक्षणिक सुविधा मिल सकेगी।
अनंत नगर योजना में 70 करोड़ का टेंडर रद्द
मोहान रोड स्थित अनंत नगर योजना में 70 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों के टेंडर को लेकर विवाद उठने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया है। अब दोबारा टेंडर होगा। योजना में सड़क निर्माण और सीवर लाइन बिछाने का कुछ खास ठेकेदारों को देने की शिकायतें कई लोगों ने एलडीए वीसी से की थी। जिसमें एक वायरल वीडियो का भी हवाला दिया गया। जो टेंडर निकाले गए थे, उनमें 47 करोड़ रुपये से सड़क, सीवर के काम हैं। करीब 23 करोड़ रुपये के अलग-अलग करीब आधा दर्जन कामों के टेंडर हैं। इन सभी को निरस्त किया गया है।
इंजीनियर संजीव कुमार का तबादला
अब चर्चा यह भी है इंजीनियर संजीव कुमार पर आरोप लगने के बाद उनका स्थानांतरण हुआ है। हालांकि इससे, पहले जून में संजीव कुमार का स्थानांतरण मेरठ विकास प्राधिकरण किया गया था, लेकिन उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया था। इंजीनियर संजीव ने कहा कि कुछ ठेकेदार उन पर टेंडर लेने के लिए दबाव बना रहे थे। न सुनने पर इस तरह का वीडियो वायरल कर दिया गया।
दोबारा टेंडर कराए जाएंगे
वीसी एलडीए प्रथमेश कुमार ने बताया कि अनंत नगर योजना में कराए जा रहे कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की है। जिस पर टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। दोबारा टेंडर कराए जाएंगे। इंजीनियर संजीव का आगरा तबादला हुआ मगर इस मामले से तबादले का कोई संबंध नहीं है।
सुरभि ढाबे पर चलेगा बुलडोजर
मोहन रोड स्थित अवैध सुरभि ढाबे को एलडीए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ध्वस्त करेगा। इसको लेकर कार्यवाही चल रही है। इस ढाबे को एलडीए ने करीब एक सप्ताह पहले सील किया था। जिसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया था। तीन दिन पहले उधर से गुजर रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी प्रदर्शन करने वालों ने रोक लिया था और अपनी परेशानी बताई थी।
अनंत नगर योजना के 332 भूखंडों का लॉटरी से आवंटन
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की अनंत नगर योजना के 332 भूखंडों की लॉटरी सम्पन्न हो गयी। अंतिम दिन 112.5 वर्गमीटर के 121 भूखंडों का लॉटरी ड्रा लगभग 4800 आवेदकों के बीच निकाला गया। आवेदकों ने लकी ड्रा की पर्ची निकाली और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवायी गयी।
डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। साथ ही लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा।
अंतिम दिन 121 भूखंडों का लॉटरी से आवंटन
अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि अनंत नगर योजना में प्रथम चरण में 334 भूखंडों की लॉटरी करवायी गयी थी। जिसके बाद द्वितीय चरण में आदर्श खंड के 332 भूखंडों के लिए 11 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था, जिसमें 8,568 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 8 से 10 सितम्बर के मध्य इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आवेदकों के बीच भूखंडों की लॉटरी करायी गयी। पहले दिन 450 वर्गमीटर एवं 162 वर्गमीटर के 56 भूखंडों की लॉटरी हुयी। दूसरे दिन 200 वर्गमीटर एवं 288 वर्गमीटर के 155 भूखंडों का लॉटरी ड्रा निकाला गया। वहीं अंतिम दिन 112.5 वर्गमीटर के 121 भूखंडों का लॉटरी से आवंटन कर दिया गया।
काकोरी में तीन अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
काकोरी के मौंदा, ईंट गांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने नक्शा पास नहीं होने पर इन तीनों अवैध प्लाटिंग को न्यायालय के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया। इन जगहों पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को भी तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय