/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/kDfayv3nPuLqzkUtZ7EP.jpeg)
आप संसद संजय सिंह का भाजपा पर तीखा वार Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम आदमी पार्टी (AAP) के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने प्रदेश में आगरा और अलीगढ़ की घटनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है। दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। एक विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर उन पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। कानून व्यवस्था बाद से बद से बदतर होती जा रही है। सरकार और उसकी पुलिस निरंकुश हो गई है। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को सिंदूर का सौदागर बताते हुए ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया।
यूपी में अपराध बेलगाम, पुलिस नाकाम
संजय सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी में इन दिनों अपराधिक घटनाएं सुर्खियों में हैं। 24 घंटे में 14 हत्याएं कर दी गईं। यह हालत कमोवेश पहले से ही थी। उन्होंने आगरा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मंदिर में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत हुई। भीड़ ने दुष्कर्म के आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुसिस ने उसे थाने से छोड़ दिया। बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।
गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी
सांसद ने भाजपा नेताओं के हाल ही में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर कहा कि महिलाओं के प्रति बीजेपी के नेताओं की सोच उजागर हो गई है। अलीगढ़ में मीट व्यापारियों पर हमले की घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार नरे गोरक्षा के नाम पर बजरंग दल को गुंडागर्दी का लाइसेंस दे दिया गया है। डबल इंजन की सरकार आखिर यूपी को क्या बनना चाहती है। मेरठ में भी ऐसी घटना सामने आई। जहां विष्णु शर्मा के नाम को शख्स को पीटकर अधमरा कर दिया। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर अपराधियों में तत्काल सुनवाई होनी चाहिए। जिससे ऐसे गुंडो को तत्काल कड़ी सजा मिले सके।
प्रधानमंत्री सिंदूर का सौदागर
संजय सिंह ने आपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री को सिंदूर का सौदागर बताया। कहा, मोदी ने देश में ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर ऑपरेशन वोट शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में 200 मीटर सीमा तक आतंकवादी ने घुसकर हमारी बहनों के माथे के सिंदूर उजाड़ दिया। आतंकवादी 26 लोगों की हत्या कर वापस चले गए। अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिना उन आतंकवादियों को मौत के घाट उतारे आपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के दबाव में सीज फायर घोषित कर दिया।
भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था का दावा झूठा
आप सांसद ने भारत के दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था होने के दावे को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी इस दावे का खंडन किया है। विरमानी के अनुसार वर्तमान अर्थव्यवस्था की गति ऐसी रही तो 2025 तक भाजपा जापन से आगे जा सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी बड़े-बड़ दावे कर रहे हैंं, जबकि व्यक्ति आय के मामले में भारत दुनिया में 140वें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण को लेकर नूरा कुश्ती, जानिए क्या कहते हैं उपभोक्ता
यह भी पढ़ें- लखनऊ में आज इन इलाकों में कटेगी बिजली, आठ घंटे बाधित रहेगी सप्लाई