Advertisment

Crime News: पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी 24 घंटे में ही किया गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने कैसरबाग क्षेत्र में पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इस्लाम ने झगड़े के दौरान पत्नी पर तमंचे से फायर किया था, जिसमें महिला बाल-बाल बच गई। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा बरामद किया है।

author-image
Shishir Patel
Wife Murder Attempt

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी की कैसरबाग पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, 23 अगस्त को रशीदा नामक महिला ने थाना कैसरबाग में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया कि उसका पति शादी को लेकर नाराज रहता है और आए दिन मारपीट करता है। 22 अगस्त की रात करीब 8 बजे पति ने झगड़े के दौरान जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली चला दी। 

गोली महिला की कमर को छीलते हुए निकल गई 

गोली महिला की कमर को छीलते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर रविवार को कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के पास से आरोपी इस्लाम उर्फ राजू (35 वर्ष), निवासी गुलरिया, हरियांवा, हरदोई को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है। अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Crime News: गाजीपुर में मां-बेटे की रहस्यमयी मौत, शराब सेवन या कोई और वजह, जांच में जुटीं पुलिस

यह भी पढ़ें: Good News: लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा, थानाध्यक्ष ने जमीन पर बैठकर दिव्यांग की सुनी फरियाद, बेटे से दिलवाए रुपये

यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की

यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज

newsLucknow
Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment