/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/wife-murder-attempt-2025-08-25-06-19-39.jpg)
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी की कैसरबाग पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, 23 अगस्त को रशीदा नामक महिला ने थाना कैसरबाग में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया कि उसका पति शादी को लेकर नाराज रहता है और आए दिन मारपीट करता है। 22 अगस्त की रात करीब 8 बजे पति ने झगड़े के दौरान जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली चला दी।
गोली महिला की कमर को छीलते हुए निकल गई
गोली महिला की कमर को छीलते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर रविवार को कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के पास से आरोपी इस्लाम उर्फ राजू (35 वर्ष), निवासी गुलरिया, हरियांवा, हरदोई को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है। अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।