/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/mental-health-workshop-2025-11-13-22-33-08.jpg)
आरक्षियों के मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने को लेकर कार्यशाला आयोजित
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। महिला आरक्षियों के मानसिक स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और बेहतर प्रदर्शन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन्स (महानगर) के परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में और संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अमित कुमार वर्मा व संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।
मानसिक रूप से मजबूत रहने के उपाय बताए
इस कार्यशाला का संचालन डॉ. संहिता चौधरी, प्रसिद्ध क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक एवं अकादमिक विशेषज्ञ, संस्थापक व प्रबंध निदेशक, मानववर्धन सोशल इंडिया फाउंडेशन द्वारा किया गया। उन्होंने महिला आरक्षियों को ध्यान (Meditation), तनाव प्रबंधन, भावनात्मक संतुलन और आत्मनियंत्रण जैसी तकनीकों के माध्यम से मानसिक रूप से मजबूत रहने के उपाय बताए।कार्यक्रम में कुल 989 रिक्रूट महिला आरक्षियाँ शामिल हुईं जिनमें से 309 रिजर्व पुलिस लाइन्स (महानगर) और 680 नवीन पुलिस लाइन (कल्ली पश्चिम) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। महिला आरक्षियों को प्रशिक्षण और भविष्य की ड्यूटी के दौरान मानसिक दबाव से निपटने, निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने तथा कार्य के प्रति समन्वय स्थापित करने का अभ्यास कराया गया।
मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखना बेहतर प्रदर्शन की कुंजी\
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) सौम्या पाण्डेय ने नवीन पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों को संबोधित करते हुए उन्हें वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से तनाव नियंत्रण, आत्मविश्वास वृद्धि और टीम वर्क को मजबूत बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखना बेहतर प्रदर्शन की कुंजी है।इस मौके पर अनिल कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त, पुलिस लाइन्स लखनऊ कमिश्नरेट, राजेश कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस लाइन्स लखनऊ कमिश्नरेट,सौम्या पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध), लखनऊ कमिश्नरेट, डॉ. संहिता चौधरी, प्रसिद्ध क्लीनिक मनोवैज्ञानिक एवं अकादमिक विशेषज्ञ, राजेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय, रिजर्व पुलिस लाइन्स
कार्यशाला के आयोजन का यह है मुख्य उद्​देश्य
महिला आरक्षियों के मानसिक तनाव को कम करना।एकाग्रता, टीमवर्क और निर्णय क्षमता को सुदृढ़ करना। प्रशिक्षण एवं भविष्य की ड्यूटी में प्रदर्शन सुधारना। महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन के ‘मिशन शक्ति 5.0’ को प्रोत्साहन देना। यह कार्यशाला महिला आरक्षियों के सर्वांगीण विकास और मानसिक दृढ़ता को सशक्त बनाने की दिशा में लखनऊ पुलिस की एक प्रेरणादायक पहल साबित हुई है, जिससे उन्हें प्रशिक्षण और ड्यूटी दोनों के दौरान संतुलित, आत्मविश्वासी और सक्षम बनने में मदद मिलेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us