/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/police-encounter-2025-10-17-08-33-37.jpg)
घायल इनामी को लेकर जाती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना बंथरा और सर्विलांस सेल (दक्षिणी जोन) की संयुक्त टीम ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।उसके दाहिने पैर में गोली लगी। मौके से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया। अभी वारदात में शामिल में दो अन्य दो आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटीं है।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि बीती रात हरौनी चौकी क्षेत्र के भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। रोकने पर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल को सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कश्यप पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा के रूप में हुई है। वह 11 अक्टूबर को बंथरा क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित था।
राजधानी थाना बंथरा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल। pic.twitter.com/7P5q0DgN6b
— shishir patel (@shishir16958231) October 17, 2025
राजेंद्र के खिलाफ अपहरण सहित कई पुराने मुकदमे भी दर्ज
इस प्रकरण में पहले ही दो अभियुक्त ललित कश्यप और मेराज गिरफ्तार किए जा चुके हैं।अभियुक्त के पास से एक 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। राजेंद्र के खिलाफ अपहरण, डकैती और जुए के कई पुराने मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पांच युवकों ने किशोरी के साथ किया था सामूहिक दुष्कर्म
बंथरा के हरौनी इलाके में शनिवार दोपहर दोस्त के साथ बाग में बातचीत कर रही 17 साल की किशोरी के दोस्त के साथ मारपीट कर पांच युवकों ने वहां से भगा दिया और किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपियों ने किशोरी के साथ भी मारपीट करते हुए उसको धमकाया।किशोरी के पिता ने चार नामजद ललित, छोटू, विशाल व बाबू और एक अज्ञात युवक के खिलाफ बंथरा थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी ललित को मुठभेड़ में शनिवार को गिरफ्तार किया था, जबकि वारदात में शामिल पांच आरोपी मेराज बाद में पकड़ा गया था।
जीतू यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दूसरी कार बरामदLucknow Crime:निगोहां पुलिस ने शनि रावत हत्याकांड के मुख्य आरोपी जीतू यादव की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई दूसरी कार बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।पुलिस के मुताबिक, प्रेम विवाह के विरोध में शनि रावत की हत्या की गई थी। शनि ने आरोपी जीतू यादव की बहन से प्रेम विवाह किया था, जिसे परिवार ने स्वीकार नहीं किया। इसी रंजिश में शनि की हत्या की गई थी। मुख्य आरोपी जीतू ने कुछ समय पूर्व अदालत में आत्मसमर्पण किया थाइस प्रकरण में जीतू यादव, देवेश यादव, संतोष यादव, राजकपूर और जय सिंह नामक पांचों आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। मुख्य आरोपी जीतू यादव ने कुछ समय पूर्व अदालत में आत्मसमर्पण किया था।एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के अनुसार, गुरुवार को जीतू यादव को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया, जिसके दौरान उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कार बरामद की गई। एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने बताया कि कार मोहनलालगंज के गौरा गांव के पास जंगल से बरामद हुई है। |
हाईकोर्ट अधिकारी से कार लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तारLucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हाईकोर्ट में सेक्शन अधिकारी प्रशांत अवस्थी से कार लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई कार और एक अन्य चोरी की कार बरामद की है।डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, 12 अगस्त की रात प्रशांत अवस्थी पॉलीटेक्निक स्थित मॉडल शॉप से शराब खरीदकर कार में बैठकर पी रहे थे। देर रात जब उनकी नींद खुली तो वह खुद को कार की पिछली सीट पर पाया, जबकि कार में तीन अज्ञात बदमाश मौजूद थे। जब उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्जकिसी तरह प्रशांत कार से बाहर निकल गए, लेकिन आरोपी उनकी कार लेकर फरार हो गए। घटना के बाद गाजीपुर थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को सहारा पुल के पास से चार युवकों ठाकुरगंज निवासी सूरज शुक्ला, अल्फास, आदित्य कश्यप और सआदतगंज निवासी अल्तमश को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि बरामद कारों में से एक प्रशांत अवस्थी की लूटी गई कार है, जबकि दूसरी कार उन्होंने 14 अक्तूबर को अंबेडकर पार्क के पास से चोरी की थी, जो इंदिरानगर निवासी राजू कुमार की है। |
कलेक्शन एजेंट से 1.42 लाख की लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
![]()
Lucknow Crime:बाजारखाला क्षेत्र में प्राइवेट बैंक के कलेक्शन एजेंट से 1.42 लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पारा निवासी श्रवण कुमार और दुबग्गा निवासी सलमान खान हैं। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए 9440 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। 19 सितंबर को लूट की घटना को दिया था अंजामडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अरुण प्रताप सिंह, जो एयरटेल पेमेंट बैंक में कलेक्शन एजेंट हैं, 19 सितंबर की रात करीब आठ बजे कलेक्शन की रकम लेकर घर लौट रहे थे। बाजारखाला के कल्याण मंडप के पास पीछे से एक बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उनकी बाइक की हैंडिल पर टंगे रुपये से भरे बैग को छीनने लगे। छीना-झपटी के दौरान अरुण बाइक से गिर पड़े और बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की हुई थी पहचानघटना में घायल अरुण की तहरीर पर बाजारखाला थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की और गुरुवार दोपहर ऐशबाग तिराहे स्थित अंबेडकर पार्क के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात कबूल कर ली है। |
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: निगोहां में युवक, मड़ियांव में तीन वर्षीय बच्चे की मौत, दोनों छत से गिरे
यह भी पढ़ें: डीजीपी राजीव कृष्ण ने 28 अक्तूबर तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां की रद्द
यह भी पढ़ें: Crime News: तीन दिन से लापता पशुपालक का शव कुएं में मिला, गांव में मचा हड़कंप