/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/lucknow-encounter-2025-11-08-08-23-31.jpg)
बदमाशों से मुठभेड़ के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करते डीसीसी पूर्वी ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना गोमतीनगर क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान शिवम गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी जनपद लखीमपुर के रूप में हुई है।
31 अक्टूबर व दो नवम्बर चेन लूट की घटना को दिया था अंजाम
दरअसल, बीते 31 अक्टूबर को गोमतीनगर निवासी राज ठाकुर से और 2 नवम्बर को संदीप कलवार से रात के समय बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गले की चेन लूट ली थी। दोनों घटनाओं में थाना गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम को भी अनावरण में लगाया गया था।
गोमतीनगर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर चैन स्नैचर शिवम गुप्ता घायल हुआ, साथी फरार। आरोपी के पास से लूटी गई चैन, मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद। pic.twitter.com/gelbECNrD3
— shishir patel (@shishir16958231) November 8, 2025
गोमतीनगर क्षेत्र में दोबारा लूट की बना रहे थे योजना
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि वही बदमाश गोमतीनगर क्षेत्र में दोबारा लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की तो दयाल चौराहे के पास एक बिना नंबर की पल्सर बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया।
घायल बदमाश के कब्जे से लूटी चैन व मोबाइल बरामद
घायल बदमाश शिवम गुप्ता के कब्जे से लूटी गई चैन, मोबाइल, नकदी, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है और उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पूर्व डीजीपी के मकान में चोरी करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तारLucknow Crime:अलीगंज पुलिस ने कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए शातिर गैंगस्टर अकरम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बंधा रोड के पास से पकड़ा और उसके पास से चोरी किए गए जेवर, छह हजार रुपये नकद, सब्बल और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की है। सीतापुर के बिसवां निवासी इरफान अभी फरारइंस्पेक्टर अलीगंज अशोक सोनकर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अकरम डालीगंज के कुतुबपुर का निवासी है और मूल रूप से बहराइच के नाजीरपुरवा का रहने वाला है। अकरम की पत्नी नूर फातिमा और उसका साथी सीतापुर के बिसवां निवासी इरफान अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।पूर्व डीजीपी की बहू डॉ. ऋषिका राज ने चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। घटना उस समय की है जब परिवार विदेश यात्रा पर ओमान गया हुआ था। लौटने पर घर में चोरी का पता चला। पुलिस ने बिना कागजों वाली कार की सीजपूछताछ में अकरम ने बताया कि उसकी पत्नी नूर दिन में बंद मकानों की रेकी करती थी और ऐसे घर चुनती थी जिनमें कई दिन से दूध के पैकेट और अखबार पड़े रहते थे। इसके बाद रात में अकरम और इरफान मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।पुलिस ने बिना कागजों वाली कार को सीज कर दिया है। अकरम के खिलाफ गोहत्या, गैंगस्टर और चोरी समेत करीब 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। |
यह भी पढ़ें: Lucknow News: बुलेट सवार दाे छात्र बस से टकराए, एक की माैत, पढ़ने जा रहे थे स्कूल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us