/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/lucknow-encounter-2025-10-11-08-01-14.jpg)
मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना पारा क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान अजय सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी पिहानी, जनपद हरदोई के रूप में हुई है।
29 सितंबर को योगेश पाल की हत्या कर लूट ली थी कार
पुलिस के अनुसार, थाना पारा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि 29 सितंबर को बुद्धेश्वर निवासी योगेश पाल की हत्या कर लूटी गई अर्टिगा कार को कुछ बदमाश बेचने की फिराक में किसान पथ के जरिए आगरा एक्सप्रेसवे पर ले जाने वाले हैं।
पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो शुरू कर दी फायरिंग
सूचना पर पुलिस ने किसान पथ अंडरपास सर्विस लेन पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश पर उसमें बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गाड़ी बैक करते हुए भागने लगे। गाड़ी नाली से टकराकर रुक गई, जिसके बाद एक बदमाश खेतों की ओर फरार हो गया, जबकि दूसरे बदमाश अजय सिंह को पुलिस ने जवाबी फायरिंग में घायल कर पकड़ लिया।
अजय सिंह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज
पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस तथा लूटी हुई अर्टिगा कार बरामद की है। घायल को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक, अजय सिंह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: तकरोही में तड़के फायरिंग, पैसों के लेनदेन विवाद में चली गोली, एक गिरफ्तार