/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/sonbhadra-liquor-seizure-2025-11-24-23-26-40.jpg)
अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में राजस्थान निवासी तस्कर बभूता राम को गिरफ्तार किया गया है। वह ट्रक पर धान की भूसी में छिपाकर पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहा था। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ट्रक से भारी मात्रा में शराब बिहार ले जाया जा रहा था
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि एक दिन पहले बिहार राज्य के मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो पटना से सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर वाला ट्रक भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहा है। यह ट्रक यूपी के सोनभद्र स्थित रेणुकूट से दुद्धी की ओर बढ़ रहा था।
पुलिस ने आरोपी बभूता राम को गिरफ्तार किया
सूचना के आधार पर दुद्धी कोतवाली पुलिस ने रेणुकूट-दुद्धी मार्ग पर कादर के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। संदिग्ध ट्रक की तलाशी लेने पर धान की भूसी में छिपाकर 680 पेटी शराब बरामद हुई। शराब कुल 15,120 बोतल यानी 6,085.44 लीटर की थी।पुलिस ने आरोपी बभूता राम को गिरफ्तार किया। उसके पास एंड्रॉयड मोबाइल, नकद 10,200 रुपये और फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए। पूछताछ में बभूता राम ने स्वीकार किया कि ट्रक राजस्थान के रतलाम निवासी संजय सिंह देवड़ा का है।
धान की भूसी एवं लकड़ी के बुरादे में छिपाया था शराब
उन्होंने पंजाब से शराब लोड कराई थी और पेटियों को धान की भूसी एवं लकड़ी के बुरादे में छिपाया था। इसे लेकर नकली चावल की बिल्टी दस्तावेज भी तस्करों के पास थे ताकि रास्ते में किसी जांच के दौरान ट्रक सामान्य मालवाहक दिख सके।बभूता राम ने बताया कि बरामद शराब बिहार में डिलीवरी के लिए जा रही थी, और कुछ डिलीवरी स्थल की जानकारी उसे फोन पर दी जानी थी।
ट्रक मालिक संजय सिंह देवड़ा को भी आरोपी बनाया गया
एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि दुद्धी कोतवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बभूता राम को जेल भेज दिया। ट्रक मालिक संजय सिंह देवड़ा को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)