Advertisment

Crime Story: कपड़ा कारोबारी शोभित से तगादा करने वालों की पुलिस ने शुरू की तलाश, बैंक से भी मांगी गई जानकारी

लखनऊ के चौक स्थित अशरफाबाद में कपड़ा कारोबारी शोभित स्तोगी, पत्नी सुचिता और बेटी ख्याति ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में शोभित ने साढ़ू विवेक और साली मुदिता पर करोड़ों की संपत्ति हड़पने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

author-image
Shishir Patel
suicide

कारोबारी और उसकी पत्नी व बेटी की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कपड़ा कारोबारी शोभित के परिवार सहित सुसाइड प्रकरण में अब पुलिस अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी है। ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके। साथ ही शोभित सुसाइड के लिए मजबूर करने वालों को सबक सिखाया जा सके। इसी क्रम में पुलिस अब शोभित से हर दिन तगादा करने वालों की खोजबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही शोभित ने बैंक से कितने का लोन लिया था, उनके खाते से कितना पैसा निकाला गया और वह पैसा कहां भेजा गया। इन सब का पूरा ब्योरा पुलिस ने बैंक का पत्र भेजकर मांगा है। 

Advertisment

जहरीला पदार्थ खाकर शोभित उनकी पत्नी और बेटी ने दे दी थी जान 

बता दें कि राजधानी के चौक थाना क्षेत्र स्थित अशरफाबाद में सोमवार तड़के कपड़ा कारोबारी शोभित स्तोगी (38), उनकी पत्नी सुचिता (35) और बेटी ख्याति (12) ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि तीनों ने कर्ज से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शोभित ने अपनी आत्महत्या के लिए अपने साढ़ू विवेक और साली मुदिता को जिम्मेदार ठहराया है।सुसाइड नोट में लिखा गया है कि विवेक और मुदिता ने मिलकर शोभित से लाखों रुपये हड़प लिए और उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। शोभित के मुताबिक, विवेक ने नेपालगंज स्थित एक करोड़ की पुश्तैनी संपत्ति को अपनी पत्नी मुदिता के साथ मिलकर बेच डाला और इसकी जानकारी न तो शोभित को दी गई और न ही उसकी पत्नी सुचिता को।

पुलिस अब शोभित धोखाधड़ी की गुत्थी को सुलझाने में जुटीं 

Advertisment

इस पूरे मामले में पुलिस ने शोभित के कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर साढ़ू विवेक और साली मुदिता को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साथ ही शोभित उनकी पत्नी और बेटी का अंतिम संस्कार भी चुका है। अब पुलिस की पूरी जांच आत्महत्या के कारणों की तरफ घूम गई है। इसलिए इस आत्महत्या के पीछे के आर्थिक लेन-देन और धोखाधड़ी की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। बैंक को पत्र भेजकर शोभित और आरोपियों के खातों की विस्तार से जानकारी मांगी गई है। पुलिस यह जानना चाहती है कि शोभित ने विवेक और मुदिता को कब और कितनी रकम ट्रांसफर की थी। साथ ही उनके बैंक खातों में जमा राशि, लिए गए लोन और अन्य वित्तीय गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

शोभित से तगादा करने वालों की तलाश शुरू 

शोभित की ओर से जिन लोगों से कर्ज लिया गया था या जो लोग उससे पैसे मांग रहे थे, उनकी भी पहचान की जा रही है। पुलिस उन सभी कर्जदाताओं की सूची तैयार कर रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक परिवार पर कितना वित्तीय दबाव था। जिसकी वजह से शोभित को मजबूर होकर परिवार सहित सुसाइड करना पड़ा था। साथ ही शोभित के कमरे से मिले सुसाइड नोट को फॉरेसिंक लैब भेज दिया गया है। ताकि पता चल सके कि वास्तव में सुसाइड नोट शोभित द्वारा ही लिखा गया था। क्योंकि सुसाइड नोट पर शोभित के हस्ताक्षर नहीं मिले गए। 

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शोभित के परिजनों लगाई न्याय की गुहार 

इस पूरी घटना ने शोभित के अन्य भाईयों को पूरी तरह से झकझोर करके रख दिया है। इसलिए लिए शोभित के परिजनों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही शोभित के साढ़ू विवेक और साली मुदिता और अन्य ससुरालियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री तक शोभित का मामला पहुंचने के बाद अब पुलिस जांच प्रक्रिया में फूंक फूंक कर कदम रख रही है। क्योंकि पुलिस को अब पता है कि कहीं से उनसे चूक हुई तो कार्रवाई उन्हीं के खिलाफ होना तय है। 

शोभित के ससुराल नेपालगंज जाएगी पुलिस की एक टीम 

Advertisment

चौक प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय का कहना है कि शोभित के परिजनों का आरोप है कि साढ़ू विवेक ने ससुराल की एक करोड़ की संपत्ति बेच दी थी और इसकी जानकारी शोभित आैर उनकी पत्नी सुचिता को नहीं दी। यह पूरा खेल साढ़ू और साली ने अापस में मिलकर रचा है। अब पुलिस पता लगाएगी विवेक ने कितनी संपत्ति बेंच दी है और शोभित को उसमें से कितने का हिस्सा मिला इसी के आधार पर आगे अन्य पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  LDA Action : गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा

यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द

यह भी पढ़ें :UP News : अयोध्या-गाजियाबाद में दो निजी विश्वविद्यालयों को मिली स्वीकृति, युवाओं को उच्च शिक्षा के लिया मिलेंगे बेहतर अवसर

यह भी पढ़े : Lucknow News : प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की जांच शुरू, बीएसए ने तीन दिन में मांगे दस्तावेज

यह भी पढ़े : Traffic : शबे-आशूर के मौके पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, इन मार्गों से बचकर चलें]

suicide Lucknow Hindi Crime Story
Advertisment
Advertisment