Advertisment

रागिनी सोनकर पर भड़कीं पूजा पाल : बोलीं- पिता की विरासत से विधायक नहीं बनी हूं, उस माफिया से भिड़ी, जिसके...

पूजा पाल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर रागिनी सोनकर को जवाब देते हुए लिखा कि किसी ने पूछा है पूजा पाल कौन? पिता की विरासत से विधायक बनने वाले को जवाब देने का मतलब नहीं?

author-image
Deepak Yadav
pooja pal vs ragini sonkar

रागिनी सोनकर पर भड़कीं पूजा पाल Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा करने के कुछ घंटों बाद समाजवादी पार्टी से निकाली गईं चायल विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) इन दिनों सुर्खियों में हैं। सपा नेताओं ने जहां पूजा पाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, पूजा भी सभी को ताबड़तोड़ जवाब दे रही हैं। इसी कड़ी में मछलीशहर से सपा विधायक रागिनी सोनकर की टिप्पणी पर पूजा पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

किसी ने पूछा पूजा पाल कौन?

पूजा पाल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर रागिनी सोनकर को जवाब देते हुए लिखा कि किसी ने पूछा है पूजा पाल कौन? पिता की विरासत से विधायक बनने वाले को जवाब देने का मतलब नहीं? क्योंकि जब पूजा पाल कोर्ट और कचहरी में जब दौड़ती थी न्याय के लिए तो वो लोग अपने पिता की एंबेसडर से बड़े कॉलेज में जाते थे तो उनको किसी के संघर्षों का मूल्य क्या ही पता होगा।

पूजा पाल पीडीए की पीड़ित महिला

लेकिन फिर भी बता दूं कि पूजा पाल उस पीडीए की पीड़ित महिला है जिसने अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जब कुछ लोग उसी माफिया के घर चाय पानी करते थे। लेकिन फिर भी बता दूं पूजा पाल उस पीडीए की पीड़ित महिला है जिसने अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जब कुछ लोग उसी माफिया के घर चाय पानी करते थे। 

विधायक बनने को राजनीति में नहीं आई

पाल ने आगे लिखा कि पहले ही कह चुकी हूं चुनाव जीतने, विधायक बनने के लिए राजनीति में आई ही नहीं। मैं न्याय के लिए राजनीति को चुना ये बस एक माध्यम था। आपने मुझे हराने के बजाय एक बार उस माफिया के अन्याय के खिलाफ मेरे संघर्ष का जिक्र ही कर देते। मैं भी उसी पीडीए समाज की पीड़ित बेटी थी। 

Advertisment

रागिनी सोनकर ने क्या कहा था?

विधायक पूजा पाल पर कार्रवाई को लेकर जब मीडिया ने सपा विधायक रागिनी सोनकर से प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने पूजा पाल कौन है? वह किस पार्टी में है? धन्यवाद आपने बताया दिया। क्योंकि मुझे ये पता नहीं था। इस वजह से जनता भी  रोष में है। रागिनी सोनकर ने कहा कि पूजा पाल ने पार्टी को धोखा दिया। वो सपा के भरोसे चुनाव जीत कर आईं थीं। जब समय समाजवादी पार्टी को भरोसा था कि वो हमारे सदस्य को चुनकर आगे भेजेंगी तब उन्होंने उस समय पार्टी को धोखा दिया। 

विधानसभा में की थी सीएम योगी की तारीफ

विधानसभा मानसून सत्र में पूजा पाल ने यूपी विजन डॉक्यूमेंट 2024 पर अपनी बात रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी। पूजा ने कहा था कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया। इस बयान के कुछ घंटों बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

यह भी पढ़ें- सिर्फ योगी की तारीफ करने के लिए ही सपा से नहीं निकाली गईं पूजा पाल, वजहें और भी हैं...

Advertisment

यह भी पढ़ें- पूजा पाल ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा, भाजपा का मिला साथ

यह भी पढ़ें- यह महाकाल का आसन है... सदन में विपक्ष पर बरसे CM Yogi, बोले-2027 में आने के सपने मत देखिए

यह भी पढ़ें- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : CM Yogi बोले- कांग्रेस ने सत्ता लालच में कराया देश का बंटवारा

Pooja Pal
Advertisment
Advertisment