/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/protest-2025-11-20-13-48-00.jpg)
चारबाग स्टेशन प्रदर्शन करते कुली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चारबाग रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने के लिए बैटरी चलित कार संचालन का विरोध करते हुए कुलियों में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए कुलियों ने स्टेशन परिसर के बाहर रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुलियों ने कहा कि कि साल 2008 की तरह इस बार भी रेलवे को उनके लिए नौकरी का प्रावधान करना चाहिए, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रहे।
बैटरी कार संचालकों की मनमानी वसूली
कुलियों ने आरोप लगाया कि बैटरी कार को दिव्यांग, बीमार, असहाय और वृद्ध लोगों के लिए ही संचालित किए जाने की अनुमति है। बावजूद इसके इनसे यात्रियों के सामान ढोया जा रहा है, जिसके चलते उनके सामने आजीविका का गंभीर खतरा पैदा हो गया है। कुलियों के अनुसार, बैटरी कार संचालक यात्रियों से 50 रुपये और लगेज के नाम पर 30 रुपये ज्यादा वसूल रहे हैं, जिससे रेलवे के निर्धारित नियमों का उल्लंघन हो रहा है और यात्रियों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है।
कुलियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
कुलियों ने कहा कि उनकी आजीविका सालों से इस स्टेशन पर निर्भर रही है, लेकिन नई व्यवस्थाओं के कारण उनका काम लगातार कम होते जा रहा है। कुलियों ने चेतावनी दी कि अगर रेलवे ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे।
Protest | charbagh railway station
बैटरी कार के खिलाफ कुलियों का प्रदर्शन, बोले- नई व्यवस्था से रोजी-रोटी पर संकट https://t.co/f3wdLswMbcpic.twitter.com/qneHV5k0JW
— Deepak Yadav (@deepakhslko) November 20, 2025
यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)