Advertisment

Power Cut : पानी कर लें स्टोर, लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट

बिजली से जुड़े मरम्मत कार्यों के चलते बुधवार को राजेंद्र नगर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। इस वजह से सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बसीरतगंज, सराय फाटक, सुभाष मार्ग, भेड़ी मंडी इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

author-image
Deepak Yadav
power cut today lucknow

लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली से जुड़े मरम्मत कार्यों के चलते आज कई इलाकों की बिजली काटी जाएगी। राजेंद्र नगर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इससे बसीरतगंज, सराय फाटक, सुभाष मार्ग, भेड़ी मंडी इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों ने सलाह दी है कि लोग अपनी जरुरत का पानी स्टोर करके रखें।

खंभे में उतरा करंट, मवेशी की मौत

सआदतगंज के बीबीगंज में मंगलवार देर  शाम बड़े शिवालय के पास खंभे में उतरे करंट से मवेशी की मौत हो गई। लोगों ने नूरबाड़ी उपकेंद्र पर सूचना देकर सप्लाई बंद कराईं। उनके मुताबिक खंभे में कई दिन से करंट आ रहा था। इसकी शिकायत के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया और न ही बारिश के दौरान बचाव के लिए खंभे में प्लास्टिक कवर लगाया गया। हादसे के दो घंटे बाद भी नगर निगमकर्मी मवेशी का शव उठाने नहीं पहुंचे। 

Power Cut | Power Cut Lucknow 

यह भी पढ़ें- वर्टिकल सिस्टम से लेसा में समाप्त हो जाएंगे 5600 पद, मुख्यमंत्री ने नई व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

Advertisment

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

Power Cut Lucknow Power Cut
Advertisment
Advertisment