/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/g1nm2y5npXx2eTTLmOfb.jpg)
कई इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पुनरीक्षित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीडीएस) के तहत सुधार कार्य कराए जाने के कारण आज लखनऊ के कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई अंकित पांडेय के मुताबिक, बालाघाट उपकेंद्र से संबंधित जनरैलगंज, रामनगर, आंशिक रेलवे कॉलोनी, पारस लॉन, पुत्तीलाल टिंबर, जल निगम रोड, रज्जबगंज कब्रिस्तान, करीमगंज, कृष्णपुरी, गढ़ी पीरखां नाला, पसंदबाग, महबूबगंज व आसपास की बिजली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
विष्णु लोक, कानपुर रोड चुंगी की गुल रही बिजली
एसडीओ राजाजीपुरम ओल्ड के अनुसार, ई ब्लॉक मार्केट की बिजली सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक बाधित रहेगी। इसके अलावा इंद्रलोक उपकेंद्र के विजय नगर, बचपन स्कूल और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से अपराह्न दो बजे बजे तक बिजली नहीं आएगी। हिंद नगर फीडर से संबंधित विष्णु लोक, कानपुर रोड चुंगी की बिजली अपराह्न दो से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, भाजपा ने जनता का भरोसा खो दिया है, इसे हटाना जरूरी
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
Power Cut | Power Cut Lucknow