/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/ak-sharma-2025-07-21-08-49-42.jpg)
ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम की बिजली गुल Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद में रविवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में ही बिजली गुल हो गई। करीब दस मिनट तक आपूर्ति बहाल न होने से मंत्री नाराज हो गए। जिसके बाद बिजली अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मंत्री ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए चीफ इंजीनियार समेत पांच अभियंताओं को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
ऊर्जा मंत्री के सवाल पर अफसर चुप
ऊर्जा मंत्री सिविल लाइंस कंपनी बाग में फाइव-डी मोशन चेयर और थ्री-डी होलो ग्राफिक्स का लोकार्पण कार्यक्रम में आए थे। इसी दौरान कंपनी बाग स्थित बच्चा पार्क के मीटर में आग लग गई। जिससे पार्क की बिजली गुल हो गई। जब उन्होंने जवाब मांगा तो अधिकारी चुप्पी साधे रहे। आनन-फानन में डायरेक्ट आपूर्ति चालू की गई। कंपनी बाग बिजली उपकेन्द्र से जा रही 33 केव लाइन टैक्सी स्टैंड की आपूर्ति फेल हो गई। इससे बिजली ठप हो गई। पार्क के बाद सड़क की प्रकाश व्यवस्था की रोशनी में ऊर्जा मंत्री चले गए।
मीटर में आग और बिजली फेल
इसके तुरंत बाद लखनऊ मुख्यालय से पांच अभियंताओं के निलंबन आदेश जारी कर दिए गए। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने ऊर्जा मंत्री के आदेश पर मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल, अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल, अधिशासी अभियंता प्रथम प्रिंस गौतम, एसडीओ राणा प्रताप और अवर अभियंता ललित कुमार को निलंबित कर दिया। सभी के विरूद्ध विभागीय जांच भी बैठा दी।
यह भी पढ़ें- खेल विभाग में भर्ती को मंजूरी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने जताया आभार
यह भी पढ़ें- यूपी लगातार दूसरी बार विजेता, 40 स्वर्ण के साथ जीती ओवरऑल चैंपियनशिप
Energy Minister A.K. Sharma