Advertisment

कराटे : यूपी लगातार दूसरी बार विजेता, 40 स्वर्ण के साथ जीती ओवरऑल चैंपियनशिप

मेजबान उत्तर प्रदेश ने द्वितीय डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 40 स्वर्ण के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा।

author-image
Deepak Yadav
karate championship

डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मेजबान उत्तर प्रदेश ने द्वितीय डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 40 स्वर्ण के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा। चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल की टीम उपविजेता रही, जबकि पंजाब को तीसरा स्थान मिला।

चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश ने 40 स्वर्ण, 52 रजत, 26 कांस्य सहित 118 पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया। पश्चिम बंगाल 22 स्वर्ण, 6 रजत, 4 कांस्य सहित 32 पदक के साथ दूसरे  एवं पंजाब 8 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य सहित 14 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

दूसरे व अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के अंश लोधी ने बालक कैडेट कुमिते (60 किग्रा से कम), पिंटू यादव ने बालक कैडेट (45 किग्रा से कम), शुभ रावत ने बालक कैडेट (40 किग्रा से कम), शक्ति सिंह ने बालिका सब जूनियर कुमिते (8 साल, 35 किग्रा से कम) एवं काता में स्वर्ण पदक जीते।

अन्य परिणामों में बालिका सब जूनियर 11 साल काता में उत्तर प्रदेश की अवंतिका सिंह ने स्वर्ण व पश्चिम बंगाल की अहाना भट्टाचार्य ने रजत पदक जीता। बालिका सब जूनियर कुमिते (10 साल, 45 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश की  यादवी यादव ने स्वर्ण, अद्विका तिवारी ने रजत व  अन्वेषा श्रीवास्तव ने कांस्य पदक जीता। बालक सब जूनियर कुमिते (9 साल, 35 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश के अणर्व गुप्ता ने स्वर्ण, अंश पटवा ने रजत एवं कविश मिश्रा व साहिल यादव ने कांस्य पदक जीते।

Advertisment

बालिका सब जूनियर कुमिते  (11 साल, 40 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश की सुनैषा चौधरी ने स्वर्ण, वर्तिका सिंह ने रजत एवं पश्चिम बंगाल  की अहाना बनर्जी व अंकिता भगत ने कांस्य पदक जीते। बालिका सब जूनियर कुमिते  (10 साल, 40 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश की आरना सिंह ने स्वर्ण, पश्चिम बंगाल की सजदा साहिल ने रजत व उत्तर प्रदेश की आराध्या ने कांस्य पदक जीते।

बालिका सब जूनियर 10 साल काता में पश्चिम बंगाल की असिता बनर्जी ने स्वर्ण, इशानी ने रजत एवं पश्चिम बंगाल की सजदा साहिल व उत्तर प्रदेश की यशस्वी त्रिवेदी ने कांस्य पदक जीते। बालिका सब जूनियर कुमिते (10 साल, 30 किग्रा से कम) में उत्तर प्रदेश की आयशा परवीन ने स्वर्ण, दीपांशी मिश्रा ने रजत एवं पश्चिम बंगाल की असिता बनर्जी व ईशानी ने कांस्य पदक जीते।

बालिका सब जूनियर कुमिते (9 साल, 35 किग्रा से कम) में झारखंड की वैष्णवी कुमारी ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की अर्चिता अवस्थी ने रजत एवं भूमि ने कांस्य पदक जीते। बालक 8 साल काता में पश्चिम बंगाल के सिद्दीप्रियो राय ने स्वर्ण व उत्तर प्रदेश के मानवीर सिंह ने रजत पदक जीते। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी, अखिलेश यादव को RAA ने लिखी चिट्टी, संसद सत्र में इन मुद्दों को उठाने की

यह भी पढ़ें- बिजली निजीकरण मामले में CAG की एंट्री, पावर कारपोरेशन से तलब की फाइल, अधिकारियों में मची खलबली

यह भी पढ़ें- उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, बिजली की शिकायत के लिए अब नहीं देने होंगे कागजात

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली दरें 45% घटें, निजीकरण का प्रस्ताव हो खारिज, एसएसी की बैठक में उपभोक्ता परिषद उठाएगा

Sports News
Advertisment
Advertisment