/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/raa-2025-07-20-17-13-17.jpg)
राहुल गांधी, अखिलेश यादव को आरएए ने लिखी चिट्टी Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। 21 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में सरकार कई विधेयक पेश करेगी। इससे पहले रोजगार अधिकार अभियान (आरएए) ने रविवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य विपक्षी दलों को पत्र लिखकर संसद सत्र में बेरोजगारी का मुद्दा उठाने की अपील की है।
नौकरी के लिए भटक रहें युवा
संगठन के नेशनल कोआर्डिनेटर राजेश सचान पत्र में जिक्र किया कि देश में बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। पिछले 11 वर्षों में हालात बद से बद्तर हुए हैं। इसकी वजह वैश्विक वित्तीय पूंजी के हित में बनाई गई अर्थनीति है। अगर उचित अर्थनीति बने तो शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसे सवालों को हल किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से गत वर्ष दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रोजगार अधिकार अभियान चलाया जा रहा है।
सत्र में इन मुद्दों को भी उठाने की अपील
राजेश सचान ने बताया कि अभियान में देश में रिक्त पड़े एक करोड़ पदों को तत्काल भरने, हर व्यक्ति के सम्मानजनक जीवन की गारंटी, शिक्षा-स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी करने और सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने जैसे सवालों को प्रमुखता से उठाया जा रहा है। उन्होंने सभी विपक्षी दलों से 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद सत्र में इन मुद्दों को भी उठाने की अपील की, ताकि बेरोजगारी की समस्या हल कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें- उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, बिजली की शिकायत के लिए अब नहीं देने होंगे कागजात
यह भी पढ़ें- उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, बिजली बिल सुधार कैंप 21 व 22 को भी
Parliament Monsoon Session