/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/power-cut-today-lucknow-2025-09-13-08-18-35.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधनी में आज सुधार कार्य के कारण कई इलकों में बिजली संकट रहेगा। हनुमान सेतु उपकेंद्र के कैपर रोड, नॉवेल्टी सिनेमा, बाल्मीकि मार्ग, बीसीसी रेजिडेंसी, अयोध्या हाउस, गंज ट्रेड सेंटर, पंजाब ऑटो, राय उमानाथ बली, 40 कैसरबाग, नील गेट, अमीरुद्दीन लाइब्रेरी के पास, आठ कैसरबाग सहित आसपास की बिजली सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।
इन इलाकों में 6 घंटे कटेगी बिजली
इसी तहर अलीगंज के पुरनिया उपकेंद्र इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान सेक्टर सी के एचआईजी, सेक्टर जी, एच, उस्मानपुर गांव, कामायनी पार्क सेक्टर के, पराग पार्क सेक्टर डी सहित आसपास बिजली प्रभावित रहेगी।
Power Cut | Power Cut Lucknow
यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us