Advertisment

Power Cut : कैसरबाग, पुरनिया समेत इन इलाकों में आज कटेगी बिजली

सेक्टर सी के एचआईजी, सेक्टर जी, एच, उस्मानपुर गांव, कामायनी पार्क सेक्टर के, पराग पार्क सेक्टर डी सहित आसपास बिजली सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहेगी। 

author-image
Deepak Yadav
power cut today lucknow

लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधनी में आज सुधार कार्य के कारण कई इलकों में बिजली संकट रहेगा। हनुमान सेतु उपकेंद्र के कैपर रोड, नॉवेल्टी सिनेमा, बाल्मीकि मार्ग, बीसीसी रेजिडेंसी, अयोध्या हाउस, गंज ट्रेड सेंटर, पंजाब ऑटो, राय उमानाथ बली, 40 कैसरबाग, नील गेट, अमीरुद्दीन लाइब्रेरी के पास, आठ कैसरबाग सहित आसपास की बिजली सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी। 

इन इलाकों में 6 घंटे कटेगी बिजली

इसी तहर अलीगंज के पुरनिया उपकेंद्र इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान सेक्टर सी के एचआईजी, सेक्टर जी, एच, उस्मानपुर गांव, कामायनी पार्क सेक्टर के, पराग पार्क सेक्टर डी सहित आसपास बिजली प्रभावित रहेगी। 

 Power Cut | Power Cut Lucknow 

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

यह भी पढ़ें- KGMU में खुलेंगे दो नए HRF काउंटर, 70 फीसदी तक छूट पर मिलेंगी दवाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के चांदे बाबा तालाब क्षेत्र के गरीबों की छत सुरक्षित, NGT में राजेश्वर सिंह ने रखा दलित परिवारों का पक्ष

Power Cut Lucknow Power Cut
Advertisment
Advertisment