Advertisment

Power Cut : जानकीपुरम, अलीगंज समेत इन इलाकोंं में आज कटेगी बिजली

लखनऊ विश्वविद्यालय वितरण खंड से सुबह 11 से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे बाबूगंज, सराय हसनगंज, छोटा चांदगंज सहित आस-पास के उपभोक्ताओं प्रभावित होंगे। पुरनिया व गोयल चौराहा उपकेंद्र से बिजली आपूति ठप रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
power crisis lucknow

कई इलाकों में आज बिजली संकट Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मरम्मत से जुड़े कार्यों के चलते आज अलग-अलग इलाकों में बिजली कटेगी। सीतापुर रोड स्थित पल्टन छावनी सेक्टर ए व क्यू में दोपहर डेढ़ बजे से 3:30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसी तरह से जानकीपुरम इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में सुबह 11 से काम की खबर शाम 5 बजे तक बिजली बंद की जाएगी। इससे जानकीपुरम ई-2, बी-2, सी-2, डी-2, सेक्टर एफ व आस-पास के उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा।

पुरनिया की बिजली एक घंटा रहेगी बंद

लखनऊ विश्वविद्यालय वितरण खंड से सुबह 11 से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे बाबूगंज, सराय हसनगंज, छोटा चांदगंज सहित आस-पास के उपभोक्ताओं प्रभावित होंगे। पुरनिया व गोयल चौराहा उपकेंद्र से बिजली आपूति ठप रहेगी। ऐसे में सेक्टर एच, के, पी, क्यू, पुरनिया गांव में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।

अलीगंज में रहेगा बिजली संकट

अलीगंज सेक्टर जे, आई, सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी। एजी कालोनी सेक्टर ओ, आई, जे में भी शाम 4 बजे से 5 बजे तक बिजली नहीं आएगी। सीएमएस अलीगंज क्षेत्र में सोक्टर ओ व एन में दोपहर ड़ेढ बजे से 3:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।

एक नवंबर से पेपरलेस हो जाएगा बिजली विभाग

बिजली विभाग एक नवंबर से पेपरलेस हो जाएगा। मुख्य अभियंता वीपी सिंह ने सभी जूनियर इंजीनियरों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि एक नवंबर से सभी जानकारी विभाग के एंटरप्राइजा रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी)  सिस्टम पर पहले दर्ज करनी होगी। ये एक सॉफ्टवेयर है, जिस पर सभी काम होंगे। सिस्टम का मुख्य उद्देश्य संचालन को सुव्यवस्थित करना, दक्षता बढ़ाना और निर्णय लेने में सुधार करना है। ईआरपी सिस्टम से विभाग का प्रबंधन बेहतर होगा। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर बना सिरदर्द, 3.29 लाख उपभोक्ताओं की बिलिंग ठप

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : यूपी में 55 हजार छात्राएं बनी एक दिन की अधिकारी, देखी फाइलें और दिए निर्देश

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 300 दिन पूरे : बिजली कर्मियों ने भरी हुंकार, टेंडर होते ही जेल भरो सत्याग्रह का ऐलान

Advertisment

यह भी पढ़ें- धर्मांतरण और लव जिहाद रोकने को 'ऑपरेशन कलावा' शुरू, VHRP की महिला टीम ने संभाला मोर्चा

Power Cut | Power Cut Lucknow 

Power Cut Power Cut Lucknow
Advertisment
Advertisment